इंदौर। कोरोना महामारी के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला है. विजयवर्गीय इंदौर में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी पर निशाना साधा. विजयवर्गीय ने कहा कि 'ममता बनर्जी ने अपने प्रवासी मजदूरों के लिए कोई जिम्मेदारी नहीं निभाई है. वो 10 हजार रुपये प्रति मजदूर जो केंद्र से मांग रही हैं, वह खुद की सरकार से भी दे सकती हैं'.
तो वहीं कैलाश विजयवर्गीय ने मोदी सरकार के कार्यकाल को ऐतिहासिक बताते हुए उनके कई निर्णय को स्वागत योग्य बताया. विजयवर्गीय ने कहा कि, मोदी सरकार के कारण ही आर्टिकल- 370 को हटाया जा सका है. विजयवर्गीय ने कहा कि, इंदौर की शाहबानो प्रकरण को हम सभी ने सुना था. वो न्यायालय प्रक्रिया में जीती थीं, लेकिन उस समय देश की संसद ने न्यायालय के निर्णय को बदल दिया था.
'चाइना से नाराज उद्योगपतियों को बुलाया जाएगा मध्यप्रदेश'
इस दौरान उन्होंने कहा कि, चाइना से नाराज उद्योगपतियों को मध्यप्रदेश बुलाया जाएगा. इसके लिए उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान से भी मुलाकत करने की बात बताई. मुलाकात के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें बताया है कि, प्रदेश में अधिकारियों की एक टीम सिर्फ चाइना से नाराज उद्योगपतियों को प्रदेश में लाने के लिए काम कर रही है. विजयवर्गीय के मुताबिक इंदौर से भोपाल के बीच में कई जमीन सिर्फ इसी कार्य के लिए अलग रखी गई हैं.
राहुल गांधी पर साधा निशाना
राहुल गांधी के द्वारा अर्थव्यवस्था पर सवाल उठाने पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, 'मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान अर्थव्यवस्था का कबाड़ा हुआ हो या नहीं हुआ हो, लेकिन राहुल गांधी का कबाड़ा जरूर हो गया है और अब हर कोई यह समझ गया है कि, वह प्रधानमंत्री पद के लायक नहीं हैं'.
ममता बनर्जी ने प्रवासी मजदूरों के लिए नहीं निभाई जिम्मेदारी
कैलाश विजयवर्गीय ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि, पश्चिम बंगाल की सीएम अपने प्रवासी मजदूरों के लिए गैर जवाबदार रही हैं. विजयवर्गीय के मुताबिक पश्चिम बंगाल में स्वास्थ्य सेवा और गृह मंत्रालय खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पास है, लेकिन वहां पर कोरोना के कारण बहुत बुरा हाल हो रहा है. विजयवर्गीय के मुताबिक कई रिपोर्ट फिलहाल आना बाकी है और लोग वहां पर संशय में जीवन निकाल रहे हैं. साथ ही कहा कि, पश्चिम बंगाल की पुलिस और डॉक्टर काम करने से मना कर रहे हैं. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि, वहां के हालात कितने भीषण हैं. वहीं विजयवर्गीय ने एमपी में रह रहे 20 हजार मजदूरों को बंगाल भेजने के लिए भी प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद दिए हैं.