इंदौर। प्रदेश में लगातार फैल रहा कोरोना संक्रमण बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है, वहीं इंदौर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जिसके बाद वायरस को लेकर इंदौर के थानों मे हो रही तैयारियों पर खुद बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय नजर बनाए हुए हैं. शुक्रवार को वो अचानक द्वारिकापुरी थाना पहुंच गए और अधिकारियों से व्यवस्थाओं की जनाकारी ली और कुछ मिनट रुककर वहां से चले गए.
कैलाश विजयवर्गीय लगातार शहर के हालातों पर नजर बनाए हुए हैं. इससे पहले भी वो समय-समय पर अधिकारियों से मिलकर उन्हें निर्देशित करते रहे हैं. इसके अववा पूरे शहर में घूम कर लोगों से कोरोना के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए कह रहे हैं.
बता दें देश भर में इंदौर कोरोना के मामले में 10 ब्लैक स्पॉट में शामिल है. प्रदेश में अभी तक यहां सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव हैं. प्रदेश भर के कुल मामलों में अकेले इंदौर में 89 मामले हैं, जबकी अभी तक 5 मौतें हो चुकी हैं.