इंदौर। परदेशीपुरा वृद्धाश्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय हर साल की तरह इस साल भी दीपावली मनाने पहुंचे. कैलाश पिछले 35 सालों से इसी वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के बीच दीपावली मनाते आ रहे हैं, इस दौरान कैलाश ने बुजुर्गों और दिव्यांग बच्चों के साथ जमकर अंताक्षरी खेली और गाने गाते भी नजर आए.
कैलाश विजयवर्गीय दीपावली वृद्धाश्रम में मनाने के साथ दिव्यांगजन और बुजुर्गों को उपहार भी वितरित किए. साथ ही गाने भी गाए, जिनके साथ बच्चे भी गाने गाते दिखे. कैलाश विजयवर्गीय के गानों पर बच्चों जमकर डांस किया. वहीं बड़ी संख्या में वृद्ध और महेश नेत्रहीन विद्यालय के बच्चे मौजूद रहें. इस मौके पर कैलाश विजयवर्गीय ने राजनीति से हटकर लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दी. साथ ही राम मंदिर के फैसले को लेकर कहा कि जो भी फैसला होगा, वह देश हित में होगा.
कैलाश विजवर्गीय का दीपावली मनाने का ये तरीका पिछले 35 सालों से निरंतर चला आ रहा है. कैलाश के साथ क्षेत्रीय विधायक रमेश मेंदोला और इलाके के पार्षद भी मौजूद रहे.