ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में किसानों को साधने की कोशिश, इंदौर में 16 दिसंबर को कैलाश और नरोत्तम की रैली - इंदौर

किसान आंदोलन से बीजेपी को केंद्र से लेकर राज्यों तक में आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. किसानों के बीच अपनी छवि सुधारने के लिए बीजेपी ने 7 बड़े जनजागरण अभियान शुरु करने जा रही है, जिसमें वह कृषि कानून की बारिकियां समझाएगी. वहीं 16 दिसंबर को होने वाले सम्मेलन में कैलाश विजयवर्गीय और नरोत्तम मिश्रा इंदौर रैली का अगुवाई करेंगे.

Kailash Vijayvargiya and Narottam Mishra
कैलाश विजयवर्गीय और नरोत्तम मिश्रा
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 2:40 PM IST

Updated : Dec 14, 2020, 2:48 PM IST

इंदौर। किसान आंदोलन को लेकर बीजेपी की जो किरकरी हुई है, उसकी भरपाई करने के लिए बीजेपी किसान सम्मेलन करने जा रही है. कृषि कानून को किसाने के बीच समझाने के लिए बीजेपी ने भी मैदान संभाल लिया है. बीजेपी इंदौर में 16 दिसंबर को किसान रैली निकालेगी. जिसकी अगुवाई कैलाश विजयवर्गीय और नरोत्तम मिश्रा करेंगे.

इंदौर में मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सासंद नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि किसान आंदोलन में खालिस्तान, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं, फिर इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आंदोलन में असामाजिक तत्व शामिल हैं. नंदकुमार सिंह चौहान ने कृषि कानून के समर्थन में कहा कि कानून को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता और किसानों के साथ मिलकर रैली निकाली जाएगी. जिसमें हजारों की संख्या में किसान शामिल होंगे. इंदौर में यह रैली दशहरा मैदान में निकाली जाएगी. जहां पर कोरोना गाइडलाइन का भी पालन किया जाएगा.

किसान आंदोलन में लग रहे हैं खालिस्तान और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

सांसद ने कहा कि जो किसान आंदोलन दिल्ली में चल रहा है. वहां पर खालिस्तान और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आंदोलन में अब असामाजिक तत्व शामिल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि कानून से कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा है. कांग्रेस पहले इन कानूनों का समर्थन करती थी और आज विरोध कर रही है. सांसद ने कहा कि देश और देश का किसान फिलहाल पीएम के साथ खड़ा है.

नंदकुमार सिंह चौहान

खरगोन में किसान संघ द्वारा नहीं होगा हाईवे जाम

नंद कुमार सिंह चौहान ने खरगोन में भारतीय किसान संघ के द्वारा नेशनल हाईवे जाम करने की घोषणा पर कहा कि वहां पर बारिश के कारण उपज गीली हुई है, इसलिए बिक्री भी रुकी हुई है. खरगोन में हुई बारिश के कारण कपास की फसल पर भी नुकसान हुआ है. जिसे लेकर किसान संघ अपनी मांगे कर रहा है और किसान संघ ने हाइवे जाम करने की घोषणा भी की है.

पढ़ें:Master Stroke: MP से होगा किसान आंदोलन का डैमेज कंट्रोल, मेगा प्लान के तहत 15 दिसंबर से होंगे बीजेपी के 7 बड़े किसान सम्मेलन

सम्मेलन में शामिल होंगे कई बड़े नेता

15 दिसंबर को 7 बड़े किसान सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे. जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्ललाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, कैलाश विजयवर्गीय के अलावा अन्य बड़े शामिल होंगे.

प्रदेश भर में 7 बड़े किसान सम्मेलन कृषि बिल को लेकर बीजेपी जन जागरण अभियान के जरिए किसानों को कृषि बिल के फायदे समझाने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाने जा रही है. 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के अलावा अन्य वरिष्ठ नेता अलग-अलग स्थानों पर किसान सम्मेलन में शामिल होंगे.इसके साथ ही जिले के प्रमुख स्थानों पर सरकारी संस्थाएं, कोऑपरेटिव, संस्थाएं ,एमपीएससी ,कृषि उपज मंडी और डेयरी उत्पादों की संस्थाओं के जनसंपर्क अभियान और किसान चौपाल कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान बीजेपी के दिग्गज नेता 7 बड़े किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

बीजेपी के सात बड़े सम्मेलन

  • 15 दिसम्बर को भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा - नर्मदापुरम और भोपाल संभाग के किसान सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे.
  • 15 दिसंबर को उज्जैन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत- संभागीय किसान सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे.
  • 16 दिसम्बर को जबलपुर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते जबलपुर में संभागी किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
  • 16 दिसंबर को रीवा में शहडोल एवं रीवा संभाग के किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा शामिल होंगे.
  • 16 दिसम्बर को ग्वालियर में चंबल एवं ग्वालियर संभाग के किसान सम्मेलन को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर राज्यसभा सांसद ज्योतिराज सिंधिया शामिल होंगे
  • 16 को सागर में संभागीय किसान सम्मेलन को केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल और पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव किसान सम्मेलन में शामिल होंगे.
  • 16 दिसंबर इंदौर में संभागी किसान सम्मेलन में राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा किसानों को संबोधित करेंगे.

किसान आंदोलन को लेकर प्रदेश में बीजेपी किसानों के बीच जाकर जो भ्रम की स्थिति पैदा हुई है, उसको दूर करना चाहती है. इस दौरान किसान सम्मेलन और जागरण जन अभियान के माध्यम से किसानों के बीच जाकर कृषि बिल की बारीकियां समझाएंगी.

इंदौर। किसान आंदोलन को लेकर बीजेपी की जो किरकरी हुई है, उसकी भरपाई करने के लिए बीजेपी किसान सम्मेलन करने जा रही है. कृषि कानून को किसाने के बीच समझाने के लिए बीजेपी ने भी मैदान संभाल लिया है. बीजेपी इंदौर में 16 दिसंबर को किसान रैली निकालेगी. जिसकी अगुवाई कैलाश विजयवर्गीय और नरोत्तम मिश्रा करेंगे.

इंदौर में मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सासंद नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि किसान आंदोलन में खालिस्तान, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं, फिर इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आंदोलन में असामाजिक तत्व शामिल हैं. नंदकुमार सिंह चौहान ने कृषि कानून के समर्थन में कहा कि कानून को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता और किसानों के साथ मिलकर रैली निकाली जाएगी. जिसमें हजारों की संख्या में किसान शामिल होंगे. इंदौर में यह रैली दशहरा मैदान में निकाली जाएगी. जहां पर कोरोना गाइडलाइन का भी पालन किया जाएगा.

किसान आंदोलन में लग रहे हैं खालिस्तान और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

सांसद ने कहा कि जो किसान आंदोलन दिल्ली में चल रहा है. वहां पर खालिस्तान और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आंदोलन में अब असामाजिक तत्व शामिल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि कानून से कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा है. कांग्रेस पहले इन कानूनों का समर्थन करती थी और आज विरोध कर रही है. सांसद ने कहा कि देश और देश का किसान फिलहाल पीएम के साथ खड़ा है.

नंदकुमार सिंह चौहान

खरगोन में किसान संघ द्वारा नहीं होगा हाईवे जाम

नंद कुमार सिंह चौहान ने खरगोन में भारतीय किसान संघ के द्वारा नेशनल हाईवे जाम करने की घोषणा पर कहा कि वहां पर बारिश के कारण उपज गीली हुई है, इसलिए बिक्री भी रुकी हुई है. खरगोन में हुई बारिश के कारण कपास की फसल पर भी नुकसान हुआ है. जिसे लेकर किसान संघ अपनी मांगे कर रहा है और किसान संघ ने हाइवे जाम करने की घोषणा भी की है.

पढ़ें:Master Stroke: MP से होगा किसान आंदोलन का डैमेज कंट्रोल, मेगा प्लान के तहत 15 दिसंबर से होंगे बीजेपी के 7 बड़े किसान सम्मेलन

सम्मेलन में शामिल होंगे कई बड़े नेता

15 दिसंबर को 7 बड़े किसान सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे. जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्ललाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, कैलाश विजयवर्गीय के अलावा अन्य बड़े शामिल होंगे.

प्रदेश भर में 7 बड़े किसान सम्मेलन कृषि बिल को लेकर बीजेपी जन जागरण अभियान के जरिए किसानों को कृषि बिल के फायदे समझाने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाने जा रही है. 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के अलावा अन्य वरिष्ठ नेता अलग-अलग स्थानों पर किसान सम्मेलन में शामिल होंगे.इसके साथ ही जिले के प्रमुख स्थानों पर सरकारी संस्थाएं, कोऑपरेटिव, संस्थाएं ,एमपीएससी ,कृषि उपज मंडी और डेयरी उत्पादों की संस्थाओं के जनसंपर्क अभियान और किसान चौपाल कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान बीजेपी के दिग्गज नेता 7 बड़े किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

बीजेपी के सात बड़े सम्मेलन

  • 15 दिसम्बर को भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा - नर्मदापुरम और भोपाल संभाग के किसान सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे.
  • 15 दिसंबर को उज्जैन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत- संभागीय किसान सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे.
  • 16 दिसम्बर को जबलपुर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते जबलपुर में संभागी किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
  • 16 दिसंबर को रीवा में शहडोल एवं रीवा संभाग के किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा शामिल होंगे.
  • 16 दिसम्बर को ग्वालियर में चंबल एवं ग्वालियर संभाग के किसान सम्मेलन को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर राज्यसभा सांसद ज्योतिराज सिंधिया शामिल होंगे
  • 16 को सागर में संभागीय किसान सम्मेलन को केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल और पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव किसान सम्मेलन में शामिल होंगे.
  • 16 दिसंबर इंदौर में संभागी किसान सम्मेलन में राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा किसानों को संबोधित करेंगे.

किसान आंदोलन को लेकर प्रदेश में बीजेपी किसानों के बीच जाकर जो भ्रम की स्थिति पैदा हुई है, उसको दूर करना चाहती है. इस दौरान किसान सम्मेलन और जागरण जन अभियान के माध्यम से किसानों के बीच जाकर कृषि बिल की बारीकियां समझाएंगी.

Last Updated : Dec 14, 2020, 2:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.