इंदौर। मध्य प्रदेश के सियासी घटनाक्रम के बीच बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ सरकार को अल्पमत में बताते हुए सरकार पर भारी भरकम कमाई करने का आरोप लगाया है. गुरूवार को इंदौर में विजयवर्गीय ने कहा कि प्रदेश में ला एंड आर्डर यानि, लाओ और ऑर्डर ले जाओ के फेर में सरकार अभी भी लगी है. आलम यह है कि जाते-जाते सरकार फावड़े से पैसा खींचने में लगी है.
कांग्रेस के विधायकों को बेंगलुरु लाने पहुंचे दिग्विजय सिंह के प्रयासों पर विजयवर्गीय ने कहा कि दिग्विजय सिंह स्टंटबाज नेता हैं. पूरी फसाद की जड़ होने के बावजूद दिग्विजय सिंह बेंगलुरु पहुंच गए है जबकि विधायक उनकी शक्ल भी नहीं देखना चाहते. उन्होंने कहा कि सिंधिया के साथ की वजह से बेंगलुरु में मौजूद बागी विधायक हमारे संपर्क में है. वर्तमान में जो लोग सूटकेस लेकर सीएम कमलनाथ के दरवाजे पर खड़े हैं. वो लाभ प्राप्त नहीं कर पाएंगे. क्योंकि भाजपा की सरकार बनने पर कमलनाथ सरकार के बीते 6 महीनों की आदेशों की समीक्षा की जाएगी.