इंदौर। शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी के भाई का सब इंस्पेक्टर से विवाद का वीडियो सामने आया है. जूनि थाना क्षेत्र में सब इंस्पेक्टर वाहन चेकिंग की कार्रवाई कर रहा था, इसी दौरान शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी के किसी समर्थक को पुलिस कर्मियों ने रोक लिया. ये बात जीतू पटवारी के समर्थक को नागवार गुजरी. नाराज समर्थक ने धौंस जमाने के लिए जीतू पटवारी के भाई को तुरंत फोन किया.
नाना पटवारी ने पुलिसकर्मियों से फोन पर बात की, लेकिन पुलिसकर्मियों ने गाड़ी छोड़ने से मना कर दिया. मना करने के बाद नाना पटवारी खुद ही वाहन चेकिंग के स्थान पर पहुंचे और पुलिसकर्मियों से बहस करते दिखाई दे रहे हैं. एक वीडियो में नाना पटवारी पुलिसकर्मियों को कह रहे हैं कि तू रिकॉडिंग करेगा कर और फिर फोन बंद हो जाता है. दोनों पक्षों ने कहीं भी शिकायत नही की है.