इंदौर। राजधानी भोपाल में बीजेपी के बड़े नेताओं के बीच गुपचुप तरीके से हो रही मुलाकातों को कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने सत्ता सुख का बंदरबांट करार दिया है. कमिश्नर कार्यालय पहुंचे राऊ विधायक जीतू पटवारी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जिस अलीबाबा ने चोरी से सत्ता हासिल की थी, उसके चालीस चोर अब सत्ता सुख के लिए तड़प रहे हैं.
अलीबाबा के 40 चोर सत्ता हथियाने में लगे हैं
भोपाल में बीजेपी नेताओं के बीच गुपचुप तरीके से हो रही मेल मुलाकात को राजनीति के जानकार सियासी उठापटक का नतीजा बता रहे हैं. लिहाजा कांग्रेस इस मामले में बयानबाजी से कैसे पीछे रह सकती है. इसलिए कांग्रेस के नेता इसपर तरह-तरह के बयान देते नजर आ रहे हैं. शुक्रवार को जीतू पटवारी ने इस मामले पर बोलते हुए कहा कि बीजेपी के अलीबाबा और चालीस चोर ने चोरी से सत्ता तो हथिया ली है, लेकिन अब चालीस चोर सोच रहे हैं कि अकेले अलीबाबा क्यों चोरी की सत्ता का सुख भोगे, उन्हें भी इसका सुख भोगने का हक है.
इंदौर में कांग्रेस नेताओं ने कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन, वैक्सीनेशन में तेजी लाने की मांग
सियासी मुलाकातों ने बढ़ाई राजनीतिक गर्मी
कुछ दिनों पहले भोपाल में केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल, बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बीच अलग-अलग समय में गोपनीय मुलाकातें हुई थी. इन मुलाकातों की खबर जब मीडिया तक पहुंची तो प्रदेश में सिसायी उठापटक की खबरें बनने लगी. इसके अलावा हाल ही में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ बीजेपी प्रदेश संगठन मंत्री सुहास भगत और सह संगठन मंत्री हितानंद शर्मा के बीच भी बैठक हो चुकी है. हालांकि बीजेपी ने इन मुलाकातों को सामान्य मुलाकात बताया है.