ETV Bharat / state

टीकमगढ़ में 4 महिलाओं की ताकत, फेंसिंग पर भिड़ी 1 महिला को उठाके कुंए में डाला - TIKAMGARH WOMAN THROW INTO WELL

टीकमगढ़ में जमीनी विवाद में एक महिला को कुएं में फेंकने का आरोप है. परिवार के लोगों ने उसको किसी तरह बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया.

TIKAMGARH WOMAN THROW INTO WELL
टीकमगढ़ में 4 महिलाओं पर 1 महिला को कुएं में फेंकने का आरोप (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 5, 2025, 4:58 PM IST

Updated : Feb 5, 2025, 5:17 PM IST

टीकमगढ़: कोतवाली थाना इलाके के मिनौरा गांव में एक बड़ी घटना सामने आई है. जहां एक महिला को जिंदा हालत में कुएं में फेंकने का आरोप लगाया गया है. खास बात ये है कि महिला को कुंए में जिन 4 महिलाओं ने मिलकर फेंका, वो उसी परिवार की महिलाएं बताई जा रही हैं. महिला के परिजनों ने साड़ी की मदद से महिला को कुएं से निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया. कोतवाली पुलिस ने पीड़ित पक्ष के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जमीनी विवाद में महिला को कुएं में फेंका

कोतवाली थाना इलाके के मिनौरा गांव के रहने वाले जयराम अहिरवार का आरोप है कि "मंगलवार दोपहर अपनी पत्नी के साथ खेत पर तार फेंसिंग कर रहे थे, इसी दौरान उसका छोटा भाई हरदयाल अहिरवार और उसके परिवार की महिलाएं खेत में आ गईं. परिवार में चले आ रहे जमीनी विवाद का हवाला देकर तार फेंसिंग का विरोध और गाली गलौच करने लगे. जब उन लोगों को रोका तो मारपीट शुरू कर दी और 4 महिलाओं ने मेरी पत्नी को पकड़कर कुएं में फेंक दिया. इसके बाद बमुश्किल उसे बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया."

'मामले की जांच के बाद होगी कार्रवाई'

कोतवाली प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि "इस मामले की जानकारी अस्पताल से मिली है. हमारे थाना का पुलिस बल अस्पताल पहुंचकर पीड़ित परिवार के बयान दर्ज कर रहा है. वैसे इस परिवार में पहले से जमीनी विवाद चल रहा है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो तथ्य आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी."

टीकमगढ़: कोतवाली थाना इलाके के मिनौरा गांव में एक बड़ी घटना सामने आई है. जहां एक महिला को जिंदा हालत में कुएं में फेंकने का आरोप लगाया गया है. खास बात ये है कि महिला को कुंए में जिन 4 महिलाओं ने मिलकर फेंका, वो उसी परिवार की महिलाएं बताई जा रही हैं. महिला के परिजनों ने साड़ी की मदद से महिला को कुएं से निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया. कोतवाली पुलिस ने पीड़ित पक्ष के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जमीनी विवाद में महिला को कुएं में फेंका

कोतवाली थाना इलाके के मिनौरा गांव के रहने वाले जयराम अहिरवार का आरोप है कि "मंगलवार दोपहर अपनी पत्नी के साथ खेत पर तार फेंसिंग कर रहे थे, इसी दौरान उसका छोटा भाई हरदयाल अहिरवार और उसके परिवार की महिलाएं खेत में आ गईं. परिवार में चले आ रहे जमीनी विवाद का हवाला देकर तार फेंसिंग का विरोध और गाली गलौच करने लगे. जब उन लोगों को रोका तो मारपीट शुरू कर दी और 4 महिलाओं ने मेरी पत्नी को पकड़कर कुएं में फेंक दिया. इसके बाद बमुश्किल उसे बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया."

'मामले की जांच के बाद होगी कार्रवाई'

कोतवाली प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि "इस मामले की जानकारी अस्पताल से मिली है. हमारे थाना का पुलिस बल अस्पताल पहुंचकर पीड़ित परिवार के बयान दर्ज कर रहा है. वैसे इस परिवार में पहले से जमीनी विवाद चल रहा है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो तथ्य आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी."

Last Updated : Feb 5, 2025, 5:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.