इंदौर। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में सियासी खींचतान जमकर देखने को मिल रहा है. इंदौर संसदीय सीट को लेकर लगातार सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने हाल ही में चुनाव लड़ने के सवाल पर इंदौर की चाबी उचित हाथों में सौंपने का बयान दिया था. अब उनके इस बयान पर मंत्री जीतू पटवारी ने तीखा पलटवार किया है.
मंत्री जीतू पटवारी ने सुमित्रा महाजन को पहले तो इंदौर शहर की धरोहर बताया लेकिन इसके तुरंत बाद ही उन पर लालची होने का तंज कस दिया. उन्होंने सुमित्रा महाजन को लेकर कहा कि इतिहास इस बात का गवाह है कि जो बुजुर्ग तिजोरी की चाबी देने को तैयार नहीं होते हैं, उनसे नाती-पोते चाबी छीन लेते हैं. ताई से आग्रह है कि वो इस चाबी से ज्यादा लालच न रखे, क्या है इस तिजोरी में? इस बार कांग्रेस लोकसभा चुनाव में ताई से इंदौर की चाबी छीन लेगी.
पटवारी ने इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी के सवाल पर कहा कि यहां से ईमानदार, जनता के लिए काम करने वाले, सच्चे और अच्छे इंसान को टिकट दिया जायेगा. इसके लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रणनीति बनाई है. इस बार कांग्रेस का पंजा इंदौर सीट पर जीत दर्ज करेगा.