इंदौर। जिस पांच सितारा होटल में जाने के सपने देखना मध्यमवर्गीय लोगों को भी महंगा लगता है, तो फिर गरीब तो केवल उसमें जाने के सपने ही देख सकते हैं. लेकिन इंदौर में एक अनाथालय के बच्चों के सपने को पूरा किया मंत्री जीतू पटवारी ने. जीतू पटवारी की दरयादिली ने न सिर्फ अनाथ और गरीब बच्चों का दिल जीता, बल्कि आम जनता का भी दिल जीत लिया.
दरअसल प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी रविवार को नामी 5 सितारा होटल रेडिसन ब्लू में अनाथ और गरीब बच्चों के साथ पहुंचे. यहां उन्होंने बच्चों को अपने हाथों से खाना खिलाकर दिवाली मनाई. वहीं इस दौरान पाकिस्तान से आई गीता भी उनके साथ थी.
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी हमेशा लोगों के बीच रहने की कोशिश में रहते हैं. मंत्री कभी साइकिल चलाकर तो कभी कीचड़ में उतरकर लोगों के बीच अपने आप को एक आम आदमी की तरह पेश करते हैं. रविवार को भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब मंत्री जीतू पटवारी शहर की निचली बस्तियों के बच्चों सहित अनाथालयों के बच्चों को बस में लेकर होटल रेडिसन ब्लू पहुंच गए. यहां उन्होंने बच्चों को रेस्टॉरेंट में खाना खिलाया और उनके साथ दिवाली मनाई.
बेटे ने जाहिर की थी इच्छा
दरअसल प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी पहले भी इसी तरह बच्चों को होटल में खाना खिलाने ले गए थे. दीपावली पर उनके बेटे ने पूछा कि क्या इस बार हम बच्चों के साथ होटल में सेलिब्रेशन नहीं करेंगे. उसकी बात सुनते ही मंत्री परिवार के साथ बच्चों को लेकर होटल पहुंच गए और दिवाली मनाई.
बच्चों की खुशियों के बिना अधूरे त्योहार
मंत्री जीतू पटवारी के मुताबिक त्योहार बच्चों की खुशियों के बिना अधूरे होते हैं. उनके बेटे ने यह इच्छा जाहिर की, तो वे सभी बच्चों को लेकर रेडिसन होटल पहुंच गए. बता दें कि इससे पहले उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी होली पर भी बच्चों को लेकर होटल रेडिसन ब्लू पहुंच गए थे.