इंदौर। सांवेर विधानसभा इलाके से एसएसटी की टीम ने चेकिंग के दौरान एक कार से 50 लाख 90 हजार रुपए नगद बरामद किए हैं. जिससे सांवेर में सियासत तेज हो गयी है. कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा बीजेपी चुनाव में नोट के दम पर वोट खरीदने की कोशिश में लगी है. तो बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि पुलिस ने पहले ही साफ कर दिया है कि यह पैसे किसी सराफा व्यापारी के हैं.
-
ग़द्दारों के क्षेत्र में कही नोट , कही साड़ी , कही कलश बँट रहे है।
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) October 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
अब इंदौर पुलिस ने चेकिंग के दौरान साँवेर रोड पर एक कार रोकी जिसमें 50 लाख नगद मिलने की जानकारी सामने आयी...
पहले सौदे से सरकार गिरायी , अब उसी सौदे की राशि से जनादेश ख़रीदने की तैयारी....
">ग़द्दारों के क्षेत्र में कही नोट , कही साड़ी , कही कलश बँट रहे है।
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) October 7, 2020
अब इंदौर पुलिस ने चेकिंग के दौरान साँवेर रोड पर एक कार रोकी जिसमें 50 लाख नगद मिलने की जानकारी सामने आयी...
पहले सौदे से सरकार गिरायी , अब उसी सौदे की राशि से जनादेश ख़रीदने की तैयारी....ग़द्दारों के क्षेत्र में कही नोट , कही साड़ी , कही कलश बँट रहे है।
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) October 7, 2020
अब इंदौर पुलिस ने चेकिंग के दौरान साँवेर रोड पर एक कार रोकी जिसमें 50 लाख नगद मिलने की जानकारी सामने आयी...
पहले सौदे से सरकार गिरायी , अब उसी सौदे की राशि से जनादेश ख़रीदने की तैयारी....
जैसे ही कार से 50 लाख रुपए से ज्यादा नगद रुपए मिले तो पुलिस ने उसे जब्त कर जांच शुरु कर दी. लेकिन इससे पहले ही कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट करते हुए बीजेपी को आड़े हाथों ले लिया. नरेंद्र सलूजा ने आरोप लगाया कि बीजेपी प्रत्याशी तुलसी सिलावट नोट के दम पर वोट खरीदना चाहते हैं. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू ने तो मामले की शिकायत पुलिस में भी कर दी.
वही कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी नेताओं ने पलटवार करते हुए कहा कि इंदौर पुलिस इस बात खुलासा कर चुकी है कि यह पैसा किसी सराफा व्यापारी की हैं. लेकिन कांग्रेस हर मामले में बीजेपी को घसीटने में लगी है.
क्या है पूरा मामला
इंदौर पुलिस ने शहर के अरविंदो अस्पताल के सामने लगाए गए चेकिंग प्वाइंट पर एक कार से 50 लाख 90 हजार रुपए नगद पकड़े हैं. बताया जा रहा है कि इटारसी से एक व्यक्ति इन पैसों को लेकर उज्जैन जा रहा था. सांवेर में होने वाले उपचुनाव के चलते इस क्षेत्र में आचार संहिता लगी है. जिसके चलते पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है. जबकि मामले की सूचना इनकम टैक्स को देने के बाद इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी भी इंदौर के बाणगंगा थाने पहुंचे और हिरासत में लिए गए व्यक्ति से पूछताछ की है. उसने पुलिस को बताया है कि वो इटारसी का रहने वाला है और इंदौर के व्यापारी को ये राशि देने के लिए आया था, लेकिन सराफा बाजार बंद होने के कारण वो उज्जैन दर्शन के लिए जा रहा था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में हिरासत में लिए गए व्यक्ति से पूछताछ कर रही है. वहीं इनकम टैक्स विभाग के द्वारा भी पूरे मामले में इतनी बड़ी राशि को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है.