इंदौर। मोस्ट वांटेड जीतू सोनी से इंदौर पुलिस के आला अधिकारी लगातार पूछताछ में जुटे हुए हैं. वहीं पूछताछ के दौरान जीतू सोनी पुलिस के आला अधिकारियों का भी सहयोग नहीं कर रहा है, उसने एक कॉन्सटेबल से बदतमीजी की है, जिसका वीडियो भी पुलिस के पास है. जीतू के पुलिस कस्टडी में रहते हुए हर कानूनी गतिविधि की वीडियोग्राफी की जा रही है. पुलिस वीडियोग्राफी को कोर्ट के समक्ष रखकर आगे आने वाले समय में जीतू सोनी पर कार्रवाई करवाने की बात कह रही है.
जीतू सोनी से पूछताछ का आज चौथा दिन है, लेकिन किसी तरह के कोई अहम सबूत पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं. पूछताछ के बाद भी पुलिस के हाथ अभी भी खाली है. जिसके बाद पुलिस अब पूरे ही मामले की वीडियोग्राफी कर रही है. वहीं पिछले दिनों जीतू सोनी को जब मेडिकल करवाने के लिए पुलिसकर्मी ले जा रहे थे तभी पुलिसकर्मियों से जीतू सोनी ने अभद्रता की थी, उसकी वीडियोग्राफी पुलिस ने करवाई है. जिस पर आने वाले समय में कोर्ट के समक्ष वीडियोग्राफी को रखा जाएगा और कार्रवाई की मांग की जाएगी.
माय होम से जुड़े तथ्यों पर पूछताछ जारी
पुलिस माय होम से जुड़े अलग-अलग तरह के एंगल पर भी लगातार पूछताछ कर रही है. पुलिस माय होम में जो लड़कियां आती थी और कौन व्यक्ति उन लड़कियों को लेकर आता था, उस आदमी की तलाश में लगातार जुटी हुई है, जिससे पुलिस को भरोसा है कि जल्द ही उस मिडनेटर को पुलिस पकड़ लेगी. वहीं माय होम में जो सीसीटीवी लगे हुए थे, उसके डीवीआर को जब्त करने की भी कोशिश की जा रही है और उस डीवीआर तक इंदौर पुलिस पहुंच गई है.
फिर मांगी जा सकती है जीतू सोनी की रिमांड
फिलहाल, पुलिस पूरे मामले में जीतू सोनी से लगातार पूछताछ कर रही है. कल जीतू सोनी का रिमांड भी खत्म होने वाला है, 3 जुलाई को कोर्ट में पेश कर जीतू सोनी की एक बार फिर रिमांड मांगी जा सकती है.