ETV Bharat / state

MP चुनावों में गठजोड़ के लिए किसी भी दल के आगे हाथ नहीं फैलाएंगे: जयस संरक्षक

author img

By

Published : May 16, 2023, 10:49 PM IST

MP में तीसरे मोर्चे की सुगबुगाहट तेज हो गई है. 'जयस' ने कांग्रेस को बड़ी टेंशन दे दी है. हीरालाल अलावा ने 80 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. इस मौके पर जयस संरक्षक हीरालाल अलावा ने कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में गठजोड़ के लिए किसी भी दल के आगे हाथ नहीं फैलाएंगे.

National Patron of Jayas Hiralal Alava
जयस के राष्ट्रीय संरक्षक हीरालाल अलावा

इंदौर (PTI)। मध्यप्रदेश में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों में 80 सीटों पर जयस राजनीतिक किस्मत आजमाने की घोषणा कर चुका है. जयस के राष्ट्रीय संरक्षक हीरालाल अलावा ने संगठन के 10वें स्थापना दिवस पर इंदौर में मीडिया से कहा, "आदिवासी स्वाभिमानी होते हैं. आपको हमारे समुदाय का एक भी व्यक्ति कटोरा लेकर भीख मांगते नहीं दिखेगा. हम आगामी विधानसभा चुनावों में गठबंधन के लिए किसी भी दल के आगे हाथ नहीं फैलाएंगे. हम सूबे में आदिवासी नेतृत्व खड़ा करने के लिए अपने दम पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.’’

80 विधानसभा सीटों पर जयस का एलान: उन्होंने बताया कि जयस की राज्य की 80 विधानसभा सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार उतारकर चुनाव लड़ने की योजना है, जिसमें जनजातीय समुदाय के लिए आरक्षित 47 सीटें शामिल हैं. उन्होंने बताया कि अन्य 33 सीटें ऐसी हैं जहां 30,000 से 50,000 आदिवासी मतदाता हैं. गौरतलब है कि जयस ने सूबे में 2018 में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस के साथ सियासी गठजोड़ किया था और अलावा आदिवासी बहुल धार जिले के मनावर क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने गए थे.

विधानसभा चुनावों की उल्टी गिनती शुरू: बहरहाल, आगामी विधानसभा चुनावों की उल्टी गिनती शुरू होने के बीच अलावा ने इस सवाल का सीधा जवाब नहीं दिया कि जयस इन चुनावों में कांग्रेस के साथ ही रहेगा या पाला बदलकर भाजपा से हाथ मिलाएगा ? उन्होंने कहा, ‘‘अभी तो हम आदिवासियों के स्वतंत्र नेतृत्व के रूप में काम कर रहे हैं. आने वाले वक्त में अगर हमने किसी दल के साथ चुनावी गठबंधन किया, तो इसका आधार यही होगा कि आदिवासी हितों के मुद्दों पर हमारी संबंधित दल से कैसी सहमति बनती है."

MP Political News: IRS अधिकारी की पत्नी ने थामा BJP का दामन, वीडी शर्मा ने दिलाई सदस्यता

Datia News: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस में लगाई सेंध, दतिया कांग्रेस के पूर्व कार्यवाहक जिलाध्यक्ष समेत दो नेता बीजेपी में शामिल

किसी भी राजनीतिक पार्टी से नजदीकी नहीं: अलावा ने इस बात को "अफवाह" करार दिया कि उनकी नजदीकियां भाजपा से बढ़ रही हैं. जयस संरक्षक ने कहा, "हमारी किसी भी राजनीतिक पार्टी से नजदीकी नहीं है." उल्लेखनीय है कि जयस, सूबे के पिछले विधानसभा चुनावों से कुछ महीने पहले सियासी गलियारों में चर्चा में आया था. उच्च शिक्षित आदिवासी युवाओं का खड़ा किया गया. संगठन फिलहाल राजनीतिक दल के तौर पर चुनाव आयोग में पंजीकृत नहीं है.

इंदौर (PTI)। मध्यप्रदेश में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों में 80 सीटों पर जयस राजनीतिक किस्मत आजमाने की घोषणा कर चुका है. जयस के राष्ट्रीय संरक्षक हीरालाल अलावा ने संगठन के 10वें स्थापना दिवस पर इंदौर में मीडिया से कहा, "आदिवासी स्वाभिमानी होते हैं. आपको हमारे समुदाय का एक भी व्यक्ति कटोरा लेकर भीख मांगते नहीं दिखेगा. हम आगामी विधानसभा चुनावों में गठबंधन के लिए किसी भी दल के आगे हाथ नहीं फैलाएंगे. हम सूबे में आदिवासी नेतृत्व खड़ा करने के लिए अपने दम पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.’’

80 विधानसभा सीटों पर जयस का एलान: उन्होंने बताया कि जयस की राज्य की 80 विधानसभा सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार उतारकर चुनाव लड़ने की योजना है, जिसमें जनजातीय समुदाय के लिए आरक्षित 47 सीटें शामिल हैं. उन्होंने बताया कि अन्य 33 सीटें ऐसी हैं जहां 30,000 से 50,000 आदिवासी मतदाता हैं. गौरतलब है कि जयस ने सूबे में 2018 में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस के साथ सियासी गठजोड़ किया था और अलावा आदिवासी बहुल धार जिले के मनावर क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने गए थे.

विधानसभा चुनावों की उल्टी गिनती शुरू: बहरहाल, आगामी विधानसभा चुनावों की उल्टी गिनती शुरू होने के बीच अलावा ने इस सवाल का सीधा जवाब नहीं दिया कि जयस इन चुनावों में कांग्रेस के साथ ही रहेगा या पाला बदलकर भाजपा से हाथ मिलाएगा ? उन्होंने कहा, ‘‘अभी तो हम आदिवासियों के स्वतंत्र नेतृत्व के रूप में काम कर रहे हैं. आने वाले वक्त में अगर हमने किसी दल के साथ चुनावी गठबंधन किया, तो इसका आधार यही होगा कि आदिवासी हितों के मुद्दों पर हमारी संबंधित दल से कैसी सहमति बनती है."

MP Political News: IRS अधिकारी की पत्नी ने थामा BJP का दामन, वीडी शर्मा ने दिलाई सदस्यता

Datia News: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस में लगाई सेंध, दतिया कांग्रेस के पूर्व कार्यवाहक जिलाध्यक्ष समेत दो नेता बीजेपी में शामिल

किसी भी राजनीतिक पार्टी से नजदीकी नहीं: अलावा ने इस बात को "अफवाह" करार दिया कि उनकी नजदीकियां भाजपा से बढ़ रही हैं. जयस संरक्षक ने कहा, "हमारी किसी भी राजनीतिक पार्टी से नजदीकी नहीं है." उल्लेखनीय है कि जयस, सूबे के पिछले विधानसभा चुनावों से कुछ महीने पहले सियासी गलियारों में चर्चा में आया था. उच्च शिक्षित आदिवासी युवाओं का खड़ा किया गया. संगठन फिलहाल राजनीतिक दल के तौर पर चुनाव आयोग में पंजीकृत नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.