इंदौर। रंग पंचमी के मौके पर शहर में आयोजित होने वाले हिंदू मालवा अखिल भारतीय बजरबट्टू सम्मेलन में इस बार आयोजकों ने बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के माध्यम से ज्योतिरादित्य सिंधिया को निमंत्रण भेजा है.आयोजकों की अपील है कि सिंधिया इस पारंपरिक आयोजन में शामिल होकर इसकी शोभा बढ़ाएं.
गौरतलब है की हर साल की तरह इस साल भी इंदौर का बजरबट्टू सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. यह आयोजन शहर भर में हास्य व्यंग और चर्चा का विषय बनता है, इस अनूठे आयोजन में शहर भर के जनप्रतिनिधि और अलग-अलग क्षेत्र के नागरिकों को अलग अंदाज में सम्मान किया जाता है. वहीं इस कार्यक्रम में कैलाश विजयवर्गीय भी अलग-अलग वेशभूषा में आकर्षण का केंद्र बने हुए नजर आते हैं.
वहीं इस बार बीजेपी और देशभर का आकर्षण बने ज्योतिरादित्य सिंधिया को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया गया है.