इंदौर। तेजी से बढ़ते इंटरनेशनल बिजनेस (international business) के चलते अब इंदौर एयरपोर्ट (indore airport) पर पेरिशेबल कार्गो (perishable cargo) की स्थापना की जा रही है. इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने मंजूरी दे दी है. 2000 वर्ग मीटर में यह प्रदेश का पहला इंटरनेशनल पेरिशेबल कार्गो (international perishable cargo) होगा. इसके जरिए मालवा निमाड़ समेत मध्य प्रदेश के तमाम उत्पाद दुनिया भर में एक्सपोर्ट किए जा सकेंगे.
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दी मंजूरी
मालवा-निमाड़ समेत पीतमपुर-देवास आदि इलाकों में तैयार होने वाली मशीनरी से लेकर दवाइयां, हीरे-मोती, फल-फूल और उच्च कोटि की सब्जियां अब एयर कार्गो के जरिए पूरी दुनिया में एक्सपोर्ट हो सकेंगी. इसके लिए एयर कार्गो सेवा शुरू होने के बाद पेरिशेबल कार्गो तैयार करने की मांग उठ रही थी. फल स्वरूप एयरपोर्ट अथॉरिटी (indore airport authority) ने हाल ही में यहां 2000 वर्ग मीटर क्षेत्र में इंटरनेशनल पेरिशेबल कार्गो के निर्माण को मंजूरी दे दी है.
इंदौर के आसपास के इलाकों को होगा फायदा
नतीजतन, यहां जो कार्गो परिसर तैयार होगा उसमें 3000 वर्ग मीटर क्षेत्र में पेरिशेबल कार्गो से संबंधित गतिविधियां होंगी. जबकि शेष 1700 वर्ग मीटर इलाके में आयात निर्यात से संबंधित गतिविधियां सुचारू रूप से चल सकेंगी. माना जा रहा है कि इंदौर एयरपोर्ट पर एयर कार्गो सेवा (air cargo sewa) का शुभारंभ के बाद इंटरनेशनल पेरिशेबल कार्गो बनने से इंदौर एवं आसपास तैयार होने वाली दवाइयां मशीनों के पार्ट्स लेदर सामग्री और नमकीन जैसे उत्पाद देश के किसी भी शहर में विमानन सेवाओं से पहुंचाया जा सकेंगे.
दुनियाभर में एक्सपोर्ट हो सकेगा माल
फिलहाल यहां पर डोमेस्टिक कार्गो (domestic cargo) के जरिए साल भर में 30 मीट्रिक टन सामान देश के विभिन्न डेस्टिनेशन पर भेजा जा रहा है. जबकि 6 से 10 मीट्रिक टन सामान की बुकिंग इंटरनेशनल कार्गो के जरिए हो रही है. इस प्रकार सालाना हिसाब का आकलन किया जाए तो सितंबर तक इंदौर कार्गो (indore cargo) के जरिए 1072 मीट्रिक टन सामान भारत के अलावा विभिन्न देशों में एक्सपोर्ट किया गया है. हालांकि इंदौर एवं आसपास से विभिन्न प्रकार की सामग्री दुनियाभर में एक्सपोर्ट की जा सके, इसके लिए टॉप देपालपुर के पास एक अंतरराष्ट्रीय लॉजिस्टिक हब (international logistic hub) तैयार करने की भी तैयारियां चल रही हैं.
रेलवे ने Ramayan Express में सर्विस स्टाफ की ड्रेस बदली, लोगों की आपत्ति के बाद किया फैसला
2007 के बाद तेज हुआ एक्सपोर्ट
2007 में इंदौर एयरपोर्ट के विस्तार के साथ ही सबसे पहले गुजरात की लॉजिस्टिक कंपनी गुजरात स्टेट एक्सपोर्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने यहां कार्गो की शुरुआत की थी. इसके बाद 2016 तक इंदौर से देश के विभिन्न हिस्सों के लिए विमानन सेवाओं के विस्तार के बाद यहां से एक्सपोर्ट की संभावनाएं काफी बढ़ीं. लिहाजा पिछले साल ही यहां इंटरनेशनल कार्गो सेवा की शुरुआत हुई थी, जिसके चलते अब विभिन्न फार्मा कंपनियां और ऑटोमोबाइल सेक्टर के अलावा कपड़े और नमकीन उद्योग से जुड़े उत्पाद विभिन्न देशों में एक्सपोर्ट हो रहे हैं. फिलहाल एयर इंडिया, विस्तारा, एयर एशिया और इंडिगो जैसी विमानन कंपनियों के विमान कार्गो का सामान लेकर प्रतिदिन उड़ान भर रहे हैं.