ETV Bharat / state

26 दिसंबर से पचमढ़ी महोत्सव का आगाज, सैलानियों के लिए न्यू ईयर सेलिब्रेशन का खास इंतजाम - PACHMARHI FESTIVAL 2024 25

मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में पचमढ़ी महोत्सव होने वाला है. जिसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. इस बार कई अनूठे प्रोग्राम होंगे.

PACHMARHI FESTIVAL 2024 25
26 दिसंबर से होगा पचमढ़ी महोत्सव का आगाज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 5 hours ago

नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में 26 दिसंबर से 1 जनवरी 25 तक आयोजित होने वाला पचमढ़ी महोत्सव पर्यटकों के लिए इस बार अनूठा होने वाला है. जिला प्रशासन द्वारा महोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई है. इस महोत्सव में साहसिक गतिविधियों से लेकर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों तक, इस महोत्सव में हर उम्र और रुचि के पर्यटकों के लिए कुछ न कुछ खास होगा. बता दें की नववर्ष उत्सव के दौरान पर्यटक पचमढ़ी में वर्ष 2025 के पहले सूर्योदय का आनंद लेंगे. पचमढ़ी का प्राकृतिक सौंदर्य और शांति नए साल का स्वागत करने के लिए एक उत्तम स्थल प्रदान करेगा.

साहसिक गतिविधियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम

साल 2024 के खत्म से पहले पचमढ़ी महोत्सव में साहसिक ट्रेकिंग, कैम्पिंग, साइकलिंग और अन्य साहसिक गतिविधियों का आयोजन होगा. इसके साथ ही सांस्कृतिक लोक नृत्य, संगीत, आर्मी बैंड और योग की विशेष प्रस्तुतियां पर्यटकों को आकर्षित करेंगी. खासतौर पर, पचमढ़ी रन, भोजन मिलेट कैफे, जैविक खाद्य महोत्सव और प्राकृतिक उत्पादों का आनंद लेने का अवसर मिलेगा. साथ ही पक्षी दर्शन, प्रकृति भ्रमण और तितली दर्शन जैसी गतिविधियां पर्यटकों को प्रकृति के करीब लाएंगी.

New Year celebration in Pachmarhi
पचमढ़ी की खूबसूरत वादियां (ETV Bharat)

हेरिटेज और धार्मिक पर्यटन

हेरिटेज रॉक आर्ट पेंटिंग, हेरिटेज वॉक, तारों का अवलोकन, और धार्मिक स्थल जैसे चौरागढ़, महादेव मंदिर और अन्य मंदिर यात्रा भी महोत्सव का हिस्सा होंगे. ये गतिविधियां पचमढ़ी की सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर का अन्वेषण करने का अनूठा अवसर प्रदान करेंगी.

Pachmarhi Mahotsav
पचमढ़ी महोत्सव में शामिल होंगे कई टूरिस्ट (ETV Bharat)

विशेष आकर्षण और संगीत प्रस्तुतियां

पचमढ़ी महोत्सव के दौरान 26 दिसंबर को रंगारंग कार्निवल का आयोजन होगा. यह महोत्‍सव का आकर्षण का केन्‍द्र होगा. जिसमें पर्यटकों का स्वागत किया जाएगा. 29 दिसंबर को मिलिट्री बैंड द्वारा मधुर संगीत की प्रस्तुति दी जाएगी. महोत्सव में खासतौर पर 30 दिसंबर को सारेगामापा और बॉलीवुड गायिका इशिता विश्वकर्मा अपने मधुर स्वरों से महोत्सव को संगीतमय बनाएंगी. 31 दिसंबर को हास्य कवि हिमांशु बवंडर (शर्मा) पर्यटकों के लिए हंसी-ठहाकों के साथ वर्ष 2024 की विदाई देंगे.

Pachmarhi Festival
1 जनवरी के साल के पहले सूर्योदय का लेंगे आनंद (ETV Bharat)

एक सप्ताह का उत्सव

पचमढ़ी महोत्सव का एक सप्ताह का यह आयोजन पर्यटकों को साहसिक गतिविधियों, सांस्कृतिक समृद्धि और धार्मिक अनुभवों का संपूर्ण मिश्रण प्रदान करेगा. जिससे हर व्यक्ति को एक सकारात्मक और उत्साही अनुभव प्राप्त होगा. पचमढ़ी महोत्सव 2024-25 पर्यटन, संस्कृति और साहसिक गतिविधियों का अद्वितीय संगम साबित होगा, और पर्यटकों के लिए यादगार होगा.

नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में 26 दिसंबर से 1 जनवरी 25 तक आयोजित होने वाला पचमढ़ी महोत्सव पर्यटकों के लिए इस बार अनूठा होने वाला है. जिला प्रशासन द्वारा महोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई है. इस महोत्सव में साहसिक गतिविधियों से लेकर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों तक, इस महोत्सव में हर उम्र और रुचि के पर्यटकों के लिए कुछ न कुछ खास होगा. बता दें की नववर्ष उत्सव के दौरान पर्यटक पचमढ़ी में वर्ष 2025 के पहले सूर्योदय का आनंद लेंगे. पचमढ़ी का प्राकृतिक सौंदर्य और शांति नए साल का स्वागत करने के लिए एक उत्तम स्थल प्रदान करेगा.

साहसिक गतिविधियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम

साल 2024 के खत्म से पहले पचमढ़ी महोत्सव में साहसिक ट्रेकिंग, कैम्पिंग, साइकलिंग और अन्य साहसिक गतिविधियों का आयोजन होगा. इसके साथ ही सांस्कृतिक लोक नृत्य, संगीत, आर्मी बैंड और योग की विशेष प्रस्तुतियां पर्यटकों को आकर्षित करेंगी. खासतौर पर, पचमढ़ी रन, भोजन मिलेट कैफे, जैविक खाद्य महोत्सव और प्राकृतिक उत्पादों का आनंद लेने का अवसर मिलेगा. साथ ही पक्षी दर्शन, प्रकृति भ्रमण और तितली दर्शन जैसी गतिविधियां पर्यटकों को प्रकृति के करीब लाएंगी.

New Year celebration in Pachmarhi
पचमढ़ी की खूबसूरत वादियां (ETV Bharat)

हेरिटेज और धार्मिक पर्यटन

हेरिटेज रॉक आर्ट पेंटिंग, हेरिटेज वॉक, तारों का अवलोकन, और धार्मिक स्थल जैसे चौरागढ़, महादेव मंदिर और अन्य मंदिर यात्रा भी महोत्सव का हिस्सा होंगे. ये गतिविधियां पचमढ़ी की सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर का अन्वेषण करने का अनूठा अवसर प्रदान करेंगी.

Pachmarhi Mahotsav
पचमढ़ी महोत्सव में शामिल होंगे कई टूरिस्ट (ETV Bharat)

विशेष आकर्षण और संगीत प्रस्तुतियां

पचमढ़ी महोत्सव के दौरान 26 दिसंबर को रंगारंग कार्निवल का आयोजन होगा. यह महोत्‍सव का आकर्षण का केन्‍द्र होगा. जिसमें पर्यटकों का स्वागत किया जाएगा. 29 दिसंबर को मिलिट्री बैंड द्वारा मधुर संगीत की प्रस्तुति दी जाएगी. महोत्सव में खासतौर पर 30 दिसंबर को सारेगामापा और बॉलीवुड गायिका इशिता विश्वकर्मा अपने मधुर स्वरों से महोत्सव को संगीतमय बनाएंगी. 31 दिसंबर को हास्य कवि हिमांशु बवंडर (शर्मा) पर्यटकों के लिए हंसी-ठहाकों के साथ वर्ष 2024 की विदाई देंगे.

Pachmarhi Festival
1 जनवरी के साल के पहले सूर्योदय का लेंगे आनंद (ETV Bharat)

एक सप्ताह का उत्सव

पचमढ़ी महोत्सव का एक सप्ताह का यह आयोजन पर्यटकों को साहसिक गतिविधियों, सांस्कृतिक समृद्धि और धार्मिक अनुभवों का संपूर्ण मिश्रण प्रदान करेगा. जिससे हर व्यक्ति को एक सकारात्मक और उत्साही अनुभव प्राप्त होगा. पचमढ़ी महोत्सव 2024-25 पर्यटन, संस्कृति और साहसिक गतिविधियों का अद्वितीय संगम साबित होगा, और पर्यटकों के लिए यादगार होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.