इंदौर। नगर निगम ने पिछले दिनों बुजुर्गों के साथ अमानवीय व्यवहार किया था. उसके बाद से बुजुर्गों के सम्मान पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसी कड़ी में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें पेट्रोल पंप कर्मचारी ने एक बुजुर्ग ऑटो चालक के साथ अभद्रता कर दी, जिसकी जानकारी अन्य ऑटो चालकों को लगी, तो उन्होंने पेट्रोल पंप पहुंचकर कर्मचारी को जमकर सबक सिखाया.
पूरा मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र के 15वीं बटालियन स्थित पेट्रोल पंप का है, जहां पर एक बुजुर्ग अपने ऑटो में गैस डलवाने के लिए आया हुआ था. इसी दौरान उन्होंने अपने ऑटो में 96 रुपए की सीएनजी गैस डलवाई. पेट्रोल पंप कर्मचारी को 100 रुपये देकर जब 4 रुपये वापस मांगा, तो कर्मचारी ने ऑटो चालक के साथ जमकर बदसलूकी की. जैसे ही बुजुर्ग ने इस पूरे मामले की जानकारी ऑटो चालकों को दी, तो बड़ी संख्या में ऑटो चालक 15वीं बटालियन स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंच गए, जिसके बाद ऑटो चालकों ने कर्मचारी को सबक सिखाया और माफी भी मंगवाई.
बुजुर्गों के साथ अमानवीय व्यवहार के खिलाफ कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन
जागरूक हुए शहरवासी
पिछले दिनों निगम कर्मचारियों ने बुजुर्गों के साथ अमानवीय व्यवहार किया था. वह मामला जमकर तूल पकड़ा था. उसके बाद से शहरवासी काफी जागरूक हो गए हैं. जहां पर भी बुजुर्गों का अपमान होता है. मोर्चा संभालते हुए संबंधित के खिलाफ एक अभियान की शुरुआत करते हैं. इस मामले में भी जैसे ही बुजुर्गा ऑटो चालक के साथ कर्मचारी ने बदसलूकी की. वैसे ही अन्य ऑटो चालकों ने मौके पर पहुंचकर कर्मचारी को जमकर सबक सिखाया. बुजुर्ग के साथ हुई घटना को लेकर ऑटो चालकों ने पूरे मामले की शिकायत बाणगंगा पुलिस को की. एक शिकायती आवेदन भी थाना पुलिस को दिया गया.