इंदौर। इंदौरी भाईजान के नाम से मशहूर ज्ञानेंद्र पुरोहित कि मां की कोरोना से मौत हो गई. पिछले दिनों उनकी मां कोरोना संक्रमित हो गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पातल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में उनकी मां को सही से इलाज न मिलने के कारण उनकी मौत हो गई. ज्ञानेंद्र पुरोहित मूक बधिर लोगों की मदद करने के लिए जाने जाते हैं.
ढाई घंटे बाद मिला शव
इंदौरी भाईजान ने बताया कि अस्पताल में विभिन्न अव्यवस्थाओं के कारण उनकी मां की मौत हो गई. अस्पताल से उनके पास फोन आया था कि आपकी मां का देहांत हो चुका है, शव ले जाइए. मां का शव लेने के लिए जब वह अस्पताल पहुंचे, तो उन्हें खुद अपनी मां का शव ढूंढना पड़ा. करीब ढाई घंटे के बाद उन्हें अपनी मां का शव एक एंबुलेंस में मिला. इसके बाद उन्होंने मुक्तिधाम में कोविड प्रॉटोकोल के तहत अपनी मां का अंतिम संस्कार किया.
उम्मीदों की 'सांसें' सप्लाई करेगी गोयल गैस एजेंसी, निगरानी करेंगे अधिकारी
इंदौर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. लोगों से अपील की जा रही है कि वह हमेशा मास्क पहनकर रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.