इंदौर- शहर में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है लॉकडाउन को लगभग बढ़ाने की भी संभावना व्यक्त की जा रही है वहीं यदि लॉकडाउन बढ़ता है तो इंदौर की जनता इसे कैसे लेगी.
ईटीवी भारत संवाददाता ने जब रहवासियों से बात की तो रहवासियों की मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आई रहवासियों का कहना है कि कोरोना वायरस की संख्या में जिस तरह से इजाफा हो रहा है उसको देखते हुए इंदौर में लॉकडाउन की सीमा को बढ़ा देना चाहिए जिससे कि बीमारी पर रोक लग सके.
वहीं कुछ शहरवासियों का कहना है कि यदि लॉक डाउन को बढ़ाना है तो प्रशासन को जरूरतमंदों तक जरूरत के सामान पहुंचाने का प्रबंध करना पड़ेगा क्योंकि जो मौजूदा स्थिति है उसमें प्रशासन जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच पा रहा है जिसके कारण कई बार लॉकडाउन उल्लंघन के भी मामले सामने आ रहे हैं यदि लॉकडाउन को बढ़ाना है तो जिला प्रशासन को बेहतर व्यवस्था करनी होगी.
फिलहाल अब देखना होगा कि इंदौर में व मध्य प्रदेश में लॉकडाउन की क्या स्थिति रहती है लेकिन इंदौर की जनता मिलाजुला मन बनाकर बैठी है यदि लॉकडाउन की सीमा बढ़ती है तो वह उसका सम्मान करेंगे और वहीं प्रशासन से अपील भी की है कि वह उनकी जरूरत के सामानों की पूर्ति करें जिससे उन्हें कहीं भटकना न पड़े.