ETV Bharat / state

इंदौर में युवक ने सुसाइड से पहले डाला व्हाट्सएप पर स्टेटस, आखिरी इच्छा में लिखा अस्थियों को हरिद्वार ले जाएं - इंदौर के युवक ने सुसाइड से पहले लिखा स्टेटस

इंदौर में एक युवक ने सुसाइड करने से पहले व्हाट्सएप पर एक पोस्ट डाला था. इसमें उसने अपनी अस्थियों को हरिद्वार ले जाने की बात लिखी है और इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली. इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.

indore youth commit suicide
इंदौर के युवक ने की आत्महत्या
author img

By

Published : Apr 15, 2023, 3:01 PM IST

इंदौर के युवक ने की आत्महत्या

इंदौर। जिले में आत्महत्याओं के मामले में लगातार इजाफा होता जा रहा है. इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र से सुसाइड का एक और मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने आत्महत्या करने से पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट अपलोड कर मौत को गले लगा लिया. सोशल मीडिया पर किए इस पोस्ट में उसने अपनी अस्थियों को हरिद्वार ले जाने की बात लिखी है. इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

युवक ने किया सुसाइड: सदर बाजार पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने आत्महत्या कर ली. परिजनों के बयानों के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. बताया जा रहा है कि युवक रेडीमेड का कामकाज करता था, उसने सोशल मीडिया व्हाट्सएप पर जो स्टेटस लिखकर डाला था, उसमें लिखा था कि, "भईया मुझे माफ कर देना. अब मेरा मन जीने का नहीं है अंदर से बहुत परेशान हो चुका हूं. इसमें किसी की गलती नहीं है, मेरा ही मन जीने का नहीं है. इसके बाद युवक ने सभी से माफी मांग कर भाई से कहा कि सब लोगों का ध्यान रखना सभी बहुत अच्छे हैं. सभी ने मुझे बहुत प्यार दिया आखिर में सब से माफी मांगते हुए उसने लिखा मेरी अस्थियों को हरिद्वार ले जाया जाए ताकि मोक्ष मिल सके."

ये खबरें भी पढ़ें...

घटना की जांच में जुटी पुलिस: इस घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर मर्ग कायम किया है और मृतक का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है.

इंदौर के युवक ने की आत्महत्या

इंदौर। जिले में आत्महत्याओं के मामले में लगातार इजाफा होता जा रहा है. इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र से सुसाइड का एक और मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने आत्महत्या करने से पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट अपलोड कर मौत को गले लगा लिया. सोशल मीडिया पर किए इस पोस्ट में उसने अपनी अस्थियों को हरिद्वार ले जाने की बात लिखी है. इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

युवक ने किया सुसाइड: सदर बाजार पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने आत्महत्या कर ली. परिजनों के बयानों के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. बताया जा रहा है कि युवक रेडीमेड का कामकाज करता था, उसने सोशल मीडिया व्हाट्सएप पर जो स्टेटस लिखकर डाला था, उसमें लिखा था कि, "भईया मुझे माफ कर देना. अब मेरा मन जीने का नहीं है अंदर से बहुत परेशान हो चुका हूं. इसमें किसी की गलती नहीं है, मेरा ही मन जीने का नहीं है. इसके बाद युवक ने सभी से माफी मांग कर भाई से कहा कि सब लोगों का ध्यान रखना सभी बहुत अच्छे हैं. सभी ने मुझे बहुत प्यार दिया आखिर में सब से माफी मांगते हुए उसने लिखा मेरी अस्थियों को हरिद्वार ले जाया जाए ताकि मोक्ष मिल सके."

ये खबरें भी पढ़ें...

घटना की जांच में जुटी पुलिस: इस घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर मर्ग कायम किया है और मृतक का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.