ETV Bharat / state

बच्चों को मोटीवेट करने दिल्ली जाएंगे इंदौर के अवि शर्मा, पीएमओ से मिला निमंत्रण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इनिशिएटिव परीक्षा पर चर्चा प्रोग्राम में इंदौर के वंडर ब्वॉय अवि शर्मा मोटीवेशनल स्पीकर के रूप में नजर आएंगे. उन्हें पीएमओ की ओर से निमंत्रण पत्र मिला है.

indore wonder boy avi sharma
इंदौर वंडर ब्वॉय अवि शर्मा
author img

By

Published : Apr 11, 2022, 3:48 PM IST

Updated : Apr 11, 2022, 4:29 PM IST

इंदौर। जिले के वंडरब्वॉय और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता अवि शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इनिशिएटिव परीक्षा पर चर्चा प्रोग्राम में मोटीवेशनल स्पीकर के रूप में नजर आएंगे. उन्हें इसका निमंत्रण पत्र पीएमओ द्वारा प्राप्त हुआ है. (motivational speaker avi sharma indore)

इंदौर वंडर ब्वॉय अवि शर्मा

बच्चों को गाइड करेंगे अविः 12 साल के अवि को परीक्षा देने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों को परीक्षा के दबाव से निपटने के तरीके बताए जाएंगे. परीक्षा के दौरान कैसे सकारात्मक रहें. यह बताने के लिए पीएमओ के निर्देश पर अवि शर्मा को आमंत्रित किया गया है. (wonder boy avi sharma in pariksha pr charcha program)

बुधवार को होगी परीक्षा पर चर्चाः राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा परीक्षा पर चर्चा प्रोग्राम की श्रृंखला परीक्षा पर्व बुधवार यानी 13 अप्रैल को दोपहर 3:00 से 4:00 बजे के बीच लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम में बच्चों को गाइडेंस दिया जाएगा. (pm modi honored avi sharma in indore)

वंडर ब्वॉय अवि को मिला राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, पीएम मोदी ने की बातचीत, कहा- कैसे कर पाते हो इतना काम

अवि शर्मा के मुताबिक परीक्षा के दौरान बच्चों और उनके अभिभावकों को परीक्षा और रिजल्ट को लेकर जो स्ट्रेस होता है उसे कम या दूर करने के गुरुमंत्र वे कार्यक्रम के दौरान बताएंगे. इस प्रोग्राम में जहां बड़े-बड़े एक्सपर्ट, मोटिवेशन स्पीकर्स और सलाहकार शामिल होंगे. वहीं अवि शर्मा सबसे छोटे एक्सपर्ट स्पीकर होंगे.

इंदौर। जिले के वंडरब्वॉय और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता अवि शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इनिशिएटिव परीक्षा पर चर्चा प्रोग्राम में मोटीवेशनल स्पीकर के रूप में नजर आएंगे. उन्हें इसका निमंत्रण पत्र पीएमओ द्वारा प्राप्त हुआ है. (motivational speaker avi sharma indore)

इंदौर वंडर ब्वॉय अवि शर्मा

बच्चों को गाइड करेंगे अविः 12 साल के अवि को परीक्षा देने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों को परीक्षा के दबाव से निपटने के तरीके बताए जाएंगे. परीक्षा के दौरान कैसे सकारात्मक रहें. यह बताने के लिए पीएमओ के निर्देश पर अवि शर्मा को आमंत्रित किया गया है. (wonder boy avi sharma in pariksha pr charcha program)

बुधवार को होगी परीक्षा पर चर्चाः राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा परीक्षा पर चर्चा प्रोग्राम की श्रृंखला परीक्षा पर्व बुधवार यानी 13 अप्रैल को दोपहर 3:00 से 4:00 बजे के बीच लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम में बच्चों को गाइडेंस दिया जाएगा. (pm modi honored avi sharma in indore)

वंडर ब्वॉय अवि को मिला राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, पीएम मोदी ने की बातचीत, कहा- कैसे कर पाते हो इतना काम

अवि शर्मा के मुताबिक परीक्षा के दौरान बच्चों और उनके अभिभावकों को परीक्षा और रिजल्ट को लेकर जो स्ट्रेस होता है उसे कम या दूर करने के गुरुमंत्र वे कार्यक्रम के दौरान बताएंगे. इस प्रोग्राम में जहां बड़े-बड़े एक्सपर्ट, मोटिवेशन स्पीकर्स और सलाहकार शामिल होंगे. वहीं अवि शर्मा सबसे छोटे एक्सपर्ट स्पीकर होंगे.

Last Updated : Apr 11, 2022, 4:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.