इंदौर। जिले में महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. लेकिन महिलाएं भी अपराध को अंजाम देने से चूकती नजर नहीं आ रही हैं. इसी कड़ी में इंदौर के लसूड़िया थाने ने कोर्ट के आदेश के बाद एक प्रकरण दर्ज किया है. IAS अफसर संतोष वर्मा ने एक महिला के खिलाफ केस दर्ज कराया है. शिकायत में कहा है कि महिला ब्लैकमेल कर रही है. उसने दस्तावेज में पति के रूप में मेरा नाम दर्ज कराया है. साथ ही मतदाता परिचय पत्र पर भी मेरा नाम लिखवा लिया है और पासपोर्ट पर नाम लिखवाने की तैयारी में है. वहीं महिला ने नंवबर 2016 में अफसर पर शादी के बाद धोखा देने का आरोप लगाया था.
RTI एक्टिविस्ट के साथ शातिर महिला ठग गिरफ्तार, खाली मकान के फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचने की थी कोशिश
महिला ने अधिकारी पर ज्यादती का लगाया आरोप
लसूड़िया पुलिस के अनुसार फरियादी संतोष वर्मा अपर कलेक्टर के पद पर पदस्थ हैं. आरोपी हर्षिता अग्रवाल संतोष से एलआईसी एजेंट के रूप में मिली थी और उनके दस्तावेज ले लिए थे. महिला ने बाद में धोखाधड़ी करते हुए दस्तावेजों का इस्तेमाल किया और अधिकारी का नाम अपने पति के रूप में दर्ज करवा लिया. वहीं युवती ने कुछ महिनों पहले लसूड़िया थाने में ही अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें कहा थी कि अपर कलेक्टर ने महिला को शादी का झांसा देकर उसके साथ ज्यादती की थी. पूरे मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद महिला के खिलाफ कई धाराओं में प्रकरण तो दर्ज कर लिया है. लेकिन जांच के बाद ही पता सच का चल पाएगा. जिसकी पुलिस जांच कर रही है.