इंदौर। गोलियां खिलाकर गर्भपात कराने के मामले में महिला ने पति और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई कि उसे गर्भपात कराने के लिए लगातार पति उसे विटामिन की दवाई बताकर गोलियां खिलाता रहा. महिला को इस बात की जानकारी तबब लगी, जब वह डॉक्टर के पास पहुंची. उसने अपने गर्भ से बच्चे का गिर जाने की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपी पति के घर दबिश भी दी लेकिन आरोपी पति फरार हो गया. पुलिस जांच अधिकारी मनीषा डांगी का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
साइड न देने के विवाद में हत्या : इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में हत्या का मामला सामने आया है. इस मामले में साइड देने की बात को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद इस स्कार्पियो सवार कुछ लोगों ने साइड देने को लेकर ट्रक चालक से विवाद किया. फिर ड्राइवर पर और क्लीनर पर चाकू से हमला किया. क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई तो वही ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है तो वहीं पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
Indore Crime News: इंस्टाग्राम पर पैसे मांगने को लेकर नाबालिगों में विवाद, 1 को चाकू से जख्मी किया
पुलिस जांच में जुटी : पुलिस को सूचना मिली थी कि महाराष्ट्र के सतारा से माल भरकर संबलपुर की और जा रहे ट्रक चालक जुल्फीकार पर अज्ञात बदमाशों द्वारा धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया है. पुलिस ने सूचना के आधार पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की है तो वहीं एक अन्य घायल सत्येंद्र को इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. प्रथम दृष्टया पुलिस का कहना है कि जांच में धारदार हथियार से घाव सामने आए हैं, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच की जाएगी तो वही क्षेत्र में लगे तमाम सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. जयवीर सिंह भदौरिया, एडिशनल डीसीपी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.