इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाला इंदौर देशभर में स्वच्छता को लेकर लगातार कई वर्षों से नंबर वन मुकाम हासिल किए हुए है. इंदौर के नाम कई उपलब्धियां शामिल हैं, वहीं इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय की भी अपनी एक अलग पहचान है. यहां अलग-अलग प्रजातियों के कई दुर्लभ प्राणी मौजूद हैं (rare peacock of indore) जो सैलानियों को देखने को मिलते हैं. इंदौर का कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय प्रदेश का एकमात्र ऐसा प्राणी संग्रहालय है, जहां वाइट और मेलानिस्टिक ब्लैक टाइगर भी मौजूद है, वही इस प्राणी संग्रहालय में एक और ऐसा पक्षी है जो आमतौर पर देखने को नहीं मिलता है. (Indore white peacock)
रंग-बिरंगे मोरों के साथ दुर्लभ सफेद मोर भी मौजूद
कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में कई दुर्लभ वन्य प्राणी मौजूद हैं जो सैलानियों को देखने को मिलते हैं. वही प्राणी संग्रहालय में सैलानियों के लिए सफेद मोर भी है. आमतौर पर रंग-बिरंगे मोर कई जगहों पर देखने को मिलते हैं, वही सफेद मोरों (Indore white peacock) को दुर्लभ माना जाता है. कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय के निहार परुलेकर के अनुसार, प्राणी संग्रहालय में करीब 10 वर्षों से अधिक समय से सफेद मोर मौजूद हैं जो सैलानियों के लिए रखे गए है. यह मोर सामान्य मोरों से अलग होते हैं, इनका कलर दूध की तरह एकदम सफेद होता है. वर्तमान में प्राणी संग्रहालय में इन सफेद मोरों की संख्या करीब 14 हैं. (Kamala Nehru Zoological Museum)
10 साल पहले कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में थे सफेद मोरों के दो जोड़ें
प्राणी संग्रहालय प्रबंधन के अनुसार, 10 साल पहले प्राणी संग्रहालय में सफेद मोरों के दो जोड़ें लाए गए थे, अब इन मोरों के कुनबे में लगातार वृद्धि हो रही है. वर्तमान में इनकी संख्या 14 है. वही पूर्व में कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय से दो मोरों के जोड़े अलग-अलग प्राणी संग्रहालय को दिए जा चुके हैं. हमेशा से ही सफेद मोरों (Indore white peacock) की मांग अन्य प्राणी संग्रहालय द्वारा एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत की जाती है. इंदौर के प्राणी संग्रहालय में लगातार सफेद मोरों के कुनबे में वृद्धि हो रही है, बताया जाता है कि प्राणी संग्रहालय में मौजूद मोरों को यहां का वातावरण काफी पसंद आता है. जिसके चलते इनकी ब्रीडिंग में वृद्धि हुई है. सामान्य तौर पर इनकी ब्रिडिंग नहीं होती है परंतु कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में लगातार इनके कुनबे में बढ़ोतरी हो रही है जो कि एक अच्छा संकेत है. (Kamala Nehru Zoological Museum)
अन्य प्राणी संग्रहालय से आती है सफेद मोरों की मांग
कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय के एजुकेशन ऑफिसर निहार परुलेकर के अनुसार, कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय से पूर्व में सफेद मोर दो अन्य प्राणी संग्रहालय को दिए जा चुके हैं. वहीं अब मैसूर के प्राणी संग्रहालय से भी सफेद मोर की मांग एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय से की गई है. इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में लगातार सफेद मोरों की संख्या में वृद्धि हो रही है, यह वृद्धि मुख्य तौर पर सफेद मोरों को यहां का वातावरण पसंद आने के कारण मानी जा रही है. (Indore white peacock)