इंदौर। शहर के छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में लगातार हो रही वाहन चोरी को लेकर पुलिस द्वारा गठित टीम ने एक युवक को पकड़ा है. उसने पूछताछ में बताया कि वह बीटेक तक पढ़ा है. लेकिन नौकरी नहीं मिलने के बाद अपना खर्चा उठाने के लिए वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगा. छोटी ग्वालटोली थाना प्रभारी रूपेश मोदी ने बताया कि विनय नामक एक युवक को पकड़ा गया है. उसने कंप्यूटर साइंस में बीटेक की पढ़ाई 2 साल पहले ही खत्म की है. उसके बाद वह नौकरी की तलाश कर रहा था.
नशे की लत भी लगी : युवक के पास से चोरी के 3 वाहन मिले हैं, जो उसने विभिन्न क्षेत्र से ही चुराए हैं. बताया जा रहा है कि वाहन चोर की एक गर्लफ्रेंड भी है, जिसके खर्चे पूरे करने के लिए भी वह इस तरह की वारदात को अंजाम दिया करता था. कई दिनों से उसे नशे की लत भी लग गई. उसके पास से कुछ फर्जी दस्तावेज भी मिले हैं. वह जाली दस्तावेजों की मदद से स्वयं के नाम से बनाकर वाहनों को ठिकाने लगा दिया करता था.
ये खबरें भी पढ़ें... |
युवक से लूटपाट : इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र में एक युवक को बंधक बनाकर उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. अरिहंत नगर में रहने वाले राजकुमार मालवीय ने शिकायत दर्ज करवाई है. इसमें कहा गया है कि उसकी पत्नी से उसका उसका विवाद चल रहा है. वह सोने चांदी के जेवरात गाड़ी की डिक्की में रखकर जा रहा था कि तभी मोटरसाइकिल पर तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा टक्कर मारकर रोका गया और चाकू दिखाकर ले गए. तीनों बदमाशों ने मारपीट करने के साथ ही चाकू दिखाते हुए पेंट की जेब में रखे रुपये लूट लिए. थाना प्रभारी आरडी भास्करे का कहना है कि सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.