इंदौर। शहर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को व्हाट्सएप पर ऑडियो क्लिप भेजकर तीन बार तलाक बोलकर संबंध विच्छेद कर लिए. फिलहाल इस मामले में पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. महिला की शादी खजराना में रहने वाले 24 वर्षीय व्यक्ति के साथ 2021 में हुई थी. शादी पूरी तरह से पारिवारिक रजामंदी के अनुसार हुई लेकिन शादी के बाद से ही पति-पत्नी में पारिवारिक विवाद शुरू हो गया.
आरोपी पति की तलाश : इसके बाद पीड़ित महिला ससुराल से अपने मायके आ गई और यहीं पर रहकर गुजर बसर करने लगी. इसी दौरान पीड़ित महिला के व्हाट्सएप पर ऑडियो मैसेज आया, जिसमें पीड़ित महिला के सोहर द्वारा तीन तलाक दे दिया गया. पीड़िता ने पूरे मामले में रावजी बाजार थाने पर सबूत के आधार पर मुस्लिम महिला अधिनियम 2019 के तहत प्रकरण दर्ज कराया है. पुलिस खजराना में रहने वाले महिला के शौहर की तलाश में जुटी हुई है.
ALSO READ: |
लगातार बढ़ रहे तीन तलाक के मामले : बता दें कि इंदौर में तीन तलाक का ये पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई बार बीच चौराहे पर तीन तलाक जैसे मामले सामने आ चुके हैं. लेकिन जिस तरह से सोशल मीडिया के माध्यम से तीन तलाक का मामला सामने आया है, यह काफी चौंकाने वाला है. फिलहाल पुलिस ने तमाम सबूत के आधार पर प्रकरण दर्ज किया है और जांच पड़ताल में जुटी है. महिला का पति घर से गायब बताया जा रहा है. पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.