इंदौर (PTI- एजेंसी)। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के प्रशासन ने बुधवार को घोषणा की कि इस नगर को "सोलर सिटी" के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके लिए अगले 3 साल में इमारतों की छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर 300 मेगावॉट सौर बिजली उत्पादन का लक्ष्य तय किया गया है.
इमारतों की छतों पर लगाए जाएंगे सौर ऊर्जा संयंत्र: इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शहर को "सोलर सिटी" बनाने पर केंद्रित एक कार्यशाला में कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए इमारतों को मंजूरी देने के नियम-कायदों में बदलाव किया जाएगा और सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए नागरिकों को सरकारी योजनाओं के तहत सब्सिडी दिलाई जाएगी. उन्होंने बताया कि शहर में पहले चरण के दौरान सरकारी इमारतों की छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए जाएंगे.
सौर ऊर्जा से जुड़ी खबरें... |
हर साल करीब 40 मेगावॉट बिजली का होता है उत्पादनः इंदौर नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि शहर की इमारतों पर लगे सौर ऊर्जा संयंत्रों से हर साल करीब 40 मेगावॉट बिजली का उत्पादन होता है, जिसे अगले तीन साल में बढ़ाकर 300 मेगावॉट पर पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया है. उन्होंने अनुमान लगाते हुए कहा कि शहर में इमारतों की छतों का कुल क्षेत्रफल 125 लाख वर्ग मीटर है और इसके 20 फीसदी हिस्से को सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.