इंदौर। शहर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में मौजूद एक मिठाई की दुकान पर कोरियर के माध्यम से एक खत पहुंचा. इस खत को पढ़कर दुकान संचालक के होश उड़ गए. इसमें कहा गया है कि आने वाले दिनों में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इंदौर आ रही है, उसे बम से उड़ा दिया जाएगा. धमकी भरा पत्र मिलने के बाद दुकान संचालक ने पूरे मामले की जानकारी जूनी इंदौर पुलिस को दी है. पुलिस ने जांच- पड़ताल शुरू कर दी है. दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.
इंदौर पुलिस में मचा हड़कंप : बता दें राहुल गांधी की यात्रा के दौरान रात्रि विश्राम के स्थलों में एक विकल्प खालसा कॉलेज स्टेडियम भी है. इस धमकी भरे पत्र की जानकारी जैसे ही जूनी इंदौर पुलिस सहित इंदौर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को लगी तो हड़कंप मच गया. बता दें कि पिछले दिनों जब कमलनाथ इंदौर आए थे तो उन्होंने खालसा कॉलेज के एक कार्यक्रम में शिरकत की थी. उसके बाद से ही कमलनाथ का विरोध इंदौर में सिख समाज के एक धड़े द्वारा किया जा रहा है. इस धड़े ने उस दौरान भी यह चेतावनी दी थी कि कमलनाथ राहुल गांधी की यात्रा के साथ खालसा कॉलेज में नहीं आएं.
दुकान के पास लगे सीसीटीवी की जांच : धमकीभरा पत्र मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि पत्र की सच्चाई पता लगाने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं. पुलिस ने दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच शुरू की है. प्रारंभिक तौर पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी शरारती तत्व ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया हो. हालांकि पुलिस फूंक-फूंककर कदम आगे बढ़ा रही है.
पत्र में ये जिक्र किया : मिठाई कारोबारी को कोरियर के माध्यम से जो खत आया है, उसमें दुकान का नाम श्री गुजरात स्वीट्स बंगाली स्वीट्स, सपना संगीता रोड टावर चौराहा लिखा है. साथ ही पिन कोड का जिक्र है. वहीं खत में लिखा है 'सतगुरु प्रसादी संत शरण जो जन पर सो जन उदरहार संत की निंदा नानक बहूर बहूर अवतार'. साथ ही लिखा है कि 28 नवंबर 2022 को बम विस्फोट से पूरा इंदौर दहल उठेगा. राजबाड़ा को खास निशाना बनाया जाएगा. साथ ही ज्ञान सिंह नामक एक व्यक्ति का नंबर लिखा है. जिसमें ज्ञान सिंह लिखा होने के साथ ही चार नंबर 7693029033, 9872661714, 9425624110 ,97857241 09 का जिक्र भी है. वहीं भेजने वाले में फ्रॉम करके चेतक कश्यप विधायक भारतीय जनता पार्टी रतलाम शहर निवास स्टेशन रोड रतलाम मध्य प्रदेश का जिक्र है.
MP में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर 'डर' का साया, कांग्रेस नेताओं ने जताई हमले की आशंका, बोले-बीजेपी करा सकती है उपद्रव
पत्र में ये भी लिखा है : खत में ये भी लिखा है कि वाहेगुरु 1984 में पूरे देश में भयंकर दंगे हुए सिखों का कत्लेआम किया गया, किसी पार्टी ने इस जुल्म के खिलाफ आवाज नहीं उठाई. कमलनाथ ने सबसे ज्यादा अश्लील भाषा का प्रयोग किया, इसलिए नवंबर के आखिरी सप्ताह में इंदौर में जगह-जगह भयानक बम विस्फोट होंगे. बम विस्फोट से पूरा इंदौर दहल उठेगा, बहुत जल्दी ही राहुल गांधी की इंदौर यात्रा के समय कमलनाथ को भी गोली मार दी जाएगी. राहुल गांधी को भी राजीव गांधी के पास भिजवाया जाएगा.
केस दर्ज, पुलिस जांच में जुटी, टीमें गठित : इस मामले में डीसीपी राकेश सिंह का कहना है कि थाना जूनी इंदौर क्षेत्र में एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान पर कल शाम को धमकीभरा पत्र प्राप्त हुआ है. जूनी थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है. पत्र पर गंभीरता से तत्परता के साथ कार्रवाई की जा रही है. पत्र की सत्यता की भी जांच की जा रही है और टीमें तैनात हो चुकी हैं. आगे जो तथ्य मिलेंगे, उसके आधार पर पड़ताल की जाएगी. पत्र पोस्ट द्वारा प्राप्त हुआ है. पत्र में लिखी बातों पर बात करने का ये उपयुक्त समय नहीं है. पत्र में काफी संवेदनशील बातें लिखी हुई हैं. विवेचना के बाद ही इस पूरे मामले में मीडिया को बताया जाएगा. पत्र में रतलाम विधायक के नाम का जिक्र करने पर भी जांच की जा रही है. पोस्ट ऑफिस के माध्यम से पत्र मिला है, इसलिए डाक विभाग के अधिकारियों से भी बातचीत की जा रही है.