इंदौर। मोहर्रम व डोल ग्यारस के त्यौहार को देखते हुए इंदौर के पश्चिम एसपी ने अपने कार्यालय पर अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक ली. बैठक में एसपी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को दिशा निर्देश जारी किए.
इंदौर में हर साल मोहर्रम व डोल ग्यारस के त्यौहार को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. लेकिन इस साल जिस तरह से इंदौर में कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने गाइडलाइन जारी किए हैं. उन गाइडलाइन का सख्ती से पालन इंदौर में पुलिस के द्वारा करवाया जा रहा है. इसी कड़ी में मोहर्रम व डोल ग्यारस पर जो जुलूस व अन्य तरह के आयोजन होते थे. उन सभी कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया गया है और यदि कोई भी गाइडलाइन का पालन नहीं करते हुए पाया गया तो उस पर सख्ती भी की जाएगी.
फिलहाल अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न तरह के दिशा निर्देश भी एसपी ने जारी किए हैं. वहीं जिन क्षेत्रों से मोहर्रम पर जुलूस वर्क डोल ग्यारस पर जुलूस निकालते थे, संचालकों की बैठक लेकर उन्हें पहले ही अवगत करवा दिया गया है. चेतावनी भी दी गई है कि यदि इस दौरान किसी तरह की कोई हरकत की गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.
फिलहाल जिस तरह से इंदौर में कोरोना संक्रमण फैल रहा है उसको देखते हुए कलेक्टर ने पहले ही जितने भी त्यौहार है और जुलूस और जलसे निकलते थे उन पर प्रतिबंध लगा दिया है वहीं पुलिस ने भी कलेक्टर से मिले आदेशों के बाद शक्ति से उसका पालन भी करवाया जा रहा है।