ETV Bharat / state

इंदौर में एक महीने में खसरे के 47 मामले, 83 प्रतिशत लोगों को नहीं लगा टीका

author img

By

Published : Mar 7, 2023, 4:02 PM IST

इंदौर में एक महीने के अंदर खसरे के 47 मामले सामने आए हैं. जहां 83 प्रतिशत लोगों को टीका नहीं लगाया गया है.

Indore measles Cases
इंदौर में खसरे के मामले

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में पिछले एक महीने में खसरे के कम से कम 47 मामले सामने आए हैं. 83 प्रतिशत संक्रमित लोगों को टीका नहीं लगाया गया है. अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है. जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. तरुण गुप्ता ने बताया कि एक महीने में खसरे के 47 मामले सामने आए हैं और प्रभावित लोगों में छह महीने के बच्चे से लेकर 19 साल के युवक भी शामिल हैं.

एक बच्चे की हुई मौत: अधिकारी ने बताया कि 47 पीड़ितों में आठ लोगों के परिजनों ने उन्हें खसरे की पहली खुराक दिलाई थी, जबकि बचे हुए 39 लोगों ने तो वो भी नहीं ली है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग जिले के खसरा प्रभावित क्षेत्रों में सर्वेक्षण और टीकाकरण अभियान चला रहा है. हम राजनेताओं और धार्मिक नेताओं को भी शामिल कर रहे हैं ताकि बच्चों को बीमारी के खिलाफ टीका लगवाने के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा की जा सके. अधिकारियों ने कहा कि इंदौर शहर में दिमागी बुखार और खसरे से संक्रमित एक 11 साल के बच्चे की 14 फरवरी को मौत हो गई थी.

इससे मिलती-जुलती कुछ खबरें यहां पढ़ें

साल के अंत तक खसरा मुक्त बनाने का लक्ष्य: किसी बच्चे के खसरे से जान जाने की यह राज्य में पहली घटना है. मध्यवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले इस लड़के का टीकाकरण नहीं किया गया था. उन्होंने कहा कि इस बीमारी से डॉक्टर उसकी जान नहीं बचा सके, क्योंकि उन्हें कई स्वास्थ्य समस्याएं थीं. केंद्र सरकार ने इस साल के अंत तक देश को खसरा मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है.

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में पिछले एक महीने में खसरे के कम से कम 47 मामले सामने आए हैं. 83 प्रतिशत संक्रमित लोगों को टीका नहीं लगाया गया है. अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है. जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. तरुण गुप्ता ने बताया कि एक महीने में खसरे के 47 मामले सामने आए हैं और प्रभावित लोगों में छह महीने के बच्चे से लेकर 19 साल के युवक भी शामिल हैं.

एक बच्चे की हुई मौत: अधिकारी ने बताया कि 47 पीड़ितों में आठ लोगों के परिजनों ने उन्हें खसरे की पहली खुराक दिलाई थी, जबकि बचे हुए 39 लोगों ने तो वो भी नहीं ली है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग जिले के खसरा प्रभावित क्षेत्रों में सर्वेक्षण और टीकाकरण अभियान चला रहा है. हम राजनेताओं और धार्मिक नेताओं को भी शामिल कर रहे हैं ताकि बच्चों को बीमारी के खिलाफ टीका लगवाने के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा की जा सके. अधिकारियों ने कहा कि इंदौर शहर में दिमागी बुखार और खसरे से संक्रमित एक 11 साल के बच्चे की 14 फरवरी को मौत हो गई थी.

इससे मिलती-जुलती कुछ खबरें यहां पढ़ें

साल के अंत तक खसरा मुक्त बनाने का लक्ष्य: किसी बच्चे के खसरे से जान जाने की यह राज्य में पहली घटना है. मध्यवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले इस लड़के का टीकाकरण नहीं किया गया था. उन्होंने कहा कि इस बीमारी से डॉक्टर उसकी जान नहीं बचा सके, क्योंकि उन्हें कई स्वास्थ्य समस्याएं थीं. केंद्र सरकार ने इस साल के अंत तक देश को खसरा मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.