इंदौर। एक दिन में सबसे ज्यादा टीके लगाने का रिकॉर्ड बनाने के बाद शहर ने अब नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया हैं. एक दिन में स्पॉट रजिस्ट्रेशन से कोविड वैक्सीन की 4300 डोज खराब होने से बचाई.
वैक्सीनेशन की गलत जानकारी देने वालों की खैर नहीं, हो सकती है जेल
प्रदेश की सबसे बड़ी उपलब्धि
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर प्रवीण जड़िया ने कहा कि 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लोग जिन्होंने वैक्सीन के लिए अपना पंजीकरण कराया हैं, लेकिन किसी कारणवश टीका लगवाने के लिए केंद्र नहीं पहुंच पाते हैं, तो ऐसे लोगों की चार बजे के बाद लिस्ट तैयार की जाती हैं. उनके स्थान पर उन लोगों को वैक्सीन लगाया जाता हैं, जिनका पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं था. स्पॉट रजिस्ट्रेशन के जरिए इनका टीकाकरण किया जाता हैं. एक दिन में 200 डोज बचाने से शुरू होकर शहर ने एक दिन में कोविड वैक्सीन की 4300 डोज बचाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया हैं. जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया इसे प्रदेश की सबसे बड़ी उपलब्धि बता रहे हैं.