ETV Bharat / state

टॉप पर इंदौर नगर निगम, तीसरे पर भोपाल

इंदौर ने 114 शहरों को पीछे छोड़ते हुए म्यूनिसिपल परफॉर्मेंस इंडेक्स में पहला स्थान हासिल किया है. 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों के नगर निगमों की सूची में इंदौर को यह स्थान मिला है.

Indore Municipal Corporation
इंदौर नगर निगम
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 3:58 PM IST

इंदौर। स्वच्छता के मामले पूरे देश का मॉडल बन चुका इंदौर स्वच्छता का पंच लगाने के करीब पहुंच रहा है. पंच लगने से पहले इंदौर ने 114 शहरों को पीछे छोड़ते हुए परफॉर्मेंस इंडेक्स में पहला स्थान हासिल किया है. 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों के नगर निगमों की सूची में इंदौर को यह स्थान मिला है. परफार्मेंस रैकिंग के लिए 114 शहरों ने हिस्सा लिया था. इसमें 5 पिलरों और 100 इंडिकेशनों को शामिल किया गया था, इस आधार पर शहरों की रैंकिंग की गई.

List of living index
लिविंग इंडेक्स की सूची

आवास व शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स 2020 और म्यूनिसिपल परफॉरमेंस इंडेक्स (एमपीआई) 2020 की सूची जारी की है. 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में इंदौर नगर निगम का काम नंबर वन पर रहा है. हालांकि 10 लाख से अधिक आबादी वाले रहने लायक शहरों में इंदौर एक पायदान फिसलकर नौवे स्थान पर रहा है. साल 2018 में घोषित सूची में इंदौर रहने लायक शहरों में 8वें स्थान पर था. दोनों रैंकिंग ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स 2020 और म्यूनिसिपल परफॉरमेंस इंडेक्स 2020 में देश के 111 शहरों के बीच मुकाबला हुआ.

निगम का काम सर्वश्रेष्ठ

म्यूनिसिपल परफॉरमेंस इंडेक्स (एमपीआई) 2020 में भी दो श्रेणियां एक 10 लाख से अधिक आबादी और दूसरी 10 लाख से कम आबादी में शहरों की सूची जारी की गई है. 10 लाख से अधिक आबादी वाली श्रेणी में इंदौर नगर निगम ने बाजी मारी और 66.08 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया. इस श्रेणी में सूरत (60.82 अंक) दूसरे और भोपाल (59.04 अंक) तीसरे स्थान पर रहा.

union minister hardeep puri
मंत्री हरदीप सिंह पुरी

वहीं 10 लाख से कम आबादी वाली श्रेणी में नई दिल्ली म्यूनिसिपल काउंसिल पहले स्थान पर रहा. इसक बाद तिरुपति और गांधीनगर ने स्थान प्राप्त किया. एमपीआई को 5 पैमानों सर्विसेज, फाइनेंस, पॉलिसी, टेक्नोलॉजी और गवर्नेंस पर परखा गया था.

देश का नौवा रहने लायक शहर

ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स 2020 की दौड़ में देश के 111 शहर शामिल थे. यह सूची दो श्रेणियों में घोषित की गई है. पहली श्रेणी में 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहर और दूसरी श्रेणी में 10 लाख से कम आबादी वाले शहर शामिल थे. 10 लाख से अधिक आबादी वाले रहने लायक शहरों में पहले स्थान पर बेंगलुरु रहा है. इसके बाद पुणे, अहमदाबाद, चेन्नई, सूरत, नवी मुंबई, कोयंम्बटूर, वडोदरा, इंदौर और ग्रेटर मुंबई का नंबर आता है. वहीं 10 लाख से कम आबादी वाले रहने लायक श्रेष्ठ शहरों में शिमला पहले स्थान पर है. इसके बाद भुवनेश्वर, सिलवासा, ककिनादा, सलेम, वेल्लोर, गांधीनगर, गुरुग्राम, दवंगेरे और तिरुचिरापल्ली का नंबर आता है.

Ease of Living Index 2020
ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स 2020

यह हैं 5 प्रमुख पिलरनगर निगमों की सेवाएं

  • निगमो की आर्थिक स्थिति
  • निगम की पॉलिसी
  • तकनीक
  • प्रशासन कैसा है

निगम की सेवाएं

इसमे लोगों को साफ पानी, शहर का इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा जैसी कैटगरी शामिल है.

वित्तीय स्थिति में- रेवेन्यू की स्थिति कैसी है, बजट का प्रबंधन कैसे किया जा रहा है,

शहर की प्लानिंग

कैसे शहर के विकास के लिए प्लानिंग करके काम किया जा रहा है.

प्रशासन कैसा है- जिससे लोगों को फायदा हो रहा है.

प्रमुख शहरों की रैंकिंग

  • इंदौर - 66.08
  • सूरत - 60.80
  • भोपाल - 59.4
  • पिम्परि चिनचवाड - 59.00
  • पुणे - 58.79
  • अहमदाबाद - 57.60
  • रायपुर - 54.98

इंदौर। स्वच्छता के मामले पूरे देश का मॉडल बन चुका इंदौर स्वच्छता का पंच लगाने के करीब पहुंच रहा है. पंच लगने से पहले इंदौर ने 114 शहरों को पीछे छोड़ते हुए परफॉर्मेंस इंडेक्स में पहला स्थान हासिल किया है. 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों के नगर निगमों की सूची में इंदौर को यह स्थान मिला है. परफार्मेंस रैकिंग के लिए 114 शहरों ने हिस्सा लिया था. इसमें 5 पिलरों और 100 इंडिकेशनों को शामिल किया गया था, इस आधार पर शहरों की रैंकिंग की गई.

List of living index
लिविंग इंडेक्स की सूची

आवास व शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स 2020 और म्यूनिसिपल परफॉरमेंस इंडेक्स (एमपीआई) 2020 की सूची जारी की है. 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में इंदौर नगर निगम का काम नंबर वन पर रहा है. हालांकि 10 लाख से अधिक आबादी वाले रहने लायक शहरों में इंदौर एक पायदान फिसलकर नौवे स्थान पर रहा है. साल 2018 में घोषित सूची में इंदौर रहने लायक शहरों में 8वें स्थान पर था. दोनों रैंकिंग ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स 2020 और म्यूनिसिपल परफॉरमेंस इंडेक्स 2020 में देश के 111 शहरों के बीच मुकाबला हुआ.

निगम का काम सर्वश्रेष्ठ

म्यूनिसिपल परफॉरमेंस इंडेक्स (एमपीआई) 2020 में भी दो श्रेणियां एक 10 लाख से अधिक आबादी और दूसरी 10 लाख से कम आबादी में शहरों की सूची जारी की गई है. 10 लाख से अधिक आबादी वाली श्रेणी में इंदौर नगर निगम ने बाजी मारी और 66.08 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया. इस श्रेणी में सूरत (60.82 अंक) दूसरे और भोपाल (59.04 अंक) तीसरे स्थान पर रहा.

union minister hardeep puri
मंत्री हरदीप सिंह पुरी

वहीं 10 लाख से कम आबादी वाली श्रेणी में नई दिल्ली म्यूनिसिपल काउंसिल पहले स्थान पर रहा. इसक बाद तिरुपति और गांधीनगर ने स्थान प्राप्त किया. एमपीआई को 5 पैमानों सर्विसेज, फाइनेंस, पॉलिसी, टेक्नोलॉजी और गवर्नेंस पर परखा गया था.

देश का नौवा रहने लायक शहर

ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स 2020 की दौड़ में देश के 111 शहर शामिल थे. यह सूची दो श्रेणियों में घोषित की गई है. पहली श्रेणी में 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहर और दूसरी श्रेणी में 10 लाख से कम आबादी वाले शहर शामिल थे. 10 लाख से अधिक आबादी वाले रहने लायक शहरों में पहले स्थान पर बेंगलुरु रहा है. इसके बाद पुणे, अहमदाबाद, चेन्नई, सूरत, नवी मुंबई, कोयंम्बटूर, वडोदरा, इंदौर और ग्रेटर मुंबई का नंबर आता है. वहीं 10 लाख से कम आबादी वाले रहने लायक श्रेष्ठ शहरों में शिमला पहले स्थान पर है. इसके बाद भुवनेश्वर, सिलवासा, ककिनादा, सलेम, वेल्लोर, गांधीनगर, गुरुग्राम, दवंगेरे और तिरुचिरापल्ली का नंबर आता है.

Ease of Living Index 2020
ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स 2020

यह हैं 5 प्रमुख पिलरनगर निगमों की सेवाएं

  • निगमो की आर्थिक स्थिति
  • निगम की पॉलिसी
  • तकनीक
  • प्रशासन कैसा है

निगम की सेवाएं

इसमे लोगों को साफ पानी, शहर का इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा जैसी कैटगरी शामिल है.

वित्तीय स्थिति में- रेवेन्यू की स्थिति कैसी है, बजट का प्रबंधन कैसे किया जा रहा है,

शहर की प्लानिंग

कैसे शहर के विकास के लिए प्लानिंग करके काम किया जा रहा है.

प्रशासन कैसा है- जिससे लोगों को फायदा हो रहा है.

प्रमुख शहरों की रैंकिंग

  • इंदौर - 66.08
  • सूरत - 60.80
  • भोपाल - 59.4
  • पिम्परि चिनचवाड - 59.00
  • पुणे - 58.79
  • अहमदाबाद - 57.60
  • रायपुर - 54.98
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.