इंदौर। प्राचीन रणजीत हनुमान मंदिर की प्रभात फेरी में भक्तों का सैलाब उमड़ा. जहां पूरे आयोजन को अयोध्या के श्री राम मंदिर निर्माण के आयोजन को समर्पित किया गया. इतना ही नहीं प्रभात फेरी में राम मंदिर के भव्य रूप में रथ का निर्माण किया गया, जिस पर सवार होकर हनुमान जी अपने लाखों भक्तों को दर्शन देने और आशीर्वाद देने के लिए प्रभात फेरी में निकले. इस दौरान शहर के पश्चिम क्षेत्र के लाखों लोग रणजीत हनुमान की प्रभात फेरी में शामिल हुए. जमकर आतिशबाजी और तरह-तरह के धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए.
स्वर्ण रथ पर हनुमानजी : इंदौर के रणजीत हनुमान मंदिर में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले रणजीत महोत्सव के अंतिम दिन भव्य प्रभात फेरी निकाली गई. जिसमें हनुमान स्वर्ण रथ पर सवार होकर अपने लाखों भक्तों को दर्शन देने के लिए निकले. इस दौरान पूरी प्रभात फेरी को अयोध्या के राम मंदिर लोकार्पण की थीम पर सजाया गया था. वहीं प्रभात फेरी में रथ को भी राम मंदिर के मॉडल का रूप दिया गया था. रणजीत हनुमान मंदिर के प्रांगण से निकली गई प्रभात फेरी में मंदिर से जुड़े हुए लाखों भक्त भजन मंडलियां शामिल हुईं.
ये खबरें भी पढ़ें... |
सवा लाख रक्षा सूत्र अभिमंत्रित : मंदिर से महू नाका और अन्नपूर्णा मंदिर और नरेंद्र तिवारी मार्ग होते हुए पुनः मंदिर तक निकाली गई प्रभात फेरी मे भगवान रणजीत ने स्वर्ण रथ पर सवार होकर भक्तों को दर्शन दिए. इस आयोजन के पूर्व मंदिर में हर साल आयोजित होने वाले महोत्सव के दौरान बुधवार को सवा लाख रक्षा सूत्रों को भी अभिमंत्रित किया गया, जो आज भक्तों को वितरित किए गए. पिछले बार भी यहां प्रभात फेरी और शोभायात्रा में तीन लाख लोग एकत्र हुए थे. मंदिर के चार दिनी महोत्सव के दूसरे दिन यहां फूल बंगला सजाया गया.