ETV Bharat / state

इंदौर के राधेश्यम साबू हैं गरीब मरीजों के मसीहा, जरूरतमंदों को मदद के साथ कराते हैं इलाज - राधेश्याम साबू परपीड़ा

Radheshyam Sabu Messiah: एमपी के इंदौर में एक शख्स ऐसे हैं, जिन्हें मसीहा कहना गलत नहीं होगा, क्योंकि गरीब मरीजों और जरुरतमंद लोगों की वह पूरी मदद करते हैं. इलाज कराने से लेकर खाने-पीने कंबल की मदद उनके द्वारा की जाती है. इंदौर से डॉ. सिद्धार्थ माछीवाल की इस रिपोर्ट में पढ़िए कौन हैं वह शख्स, जिसके भरोसे डॉक्टर भी रहते हैं.

Radheshyam Sabu Messiah
राधेश्यम साबू हैं गरीब मरीजों के मसीहा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 28, 2023, 10:01 PM IST

Updated : Dec 29, 2023, 12:51 PM IST

राधेश्याम साबू का बयान

इंदौर। सरकारी अस्पतालों में भर्ती होने वाले गरीब मरीजों की जान इलाज के दौरान यूं तो अस्पताल के डॉक्टर के भरोसे रहती है, लेकिन प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल में एक ऐसे भी शख्स हैं. मरीजों की जान बचाने के लिए खुद डॉक्टर भी उनके भरोसे रहते हैं. दरअसल यह शख्स हैं, 82 साल के समाज से भी राधेश्याम साबू. जिन्होंने अस्पताल में भर्ती होने वाले जरूरतमंद और गरीबी और अभाव के कारण जिंदगी और मौत से जूझने वाले मरीजों और उनके परिजनों की हर संभव मदद को ही अपने जीवन का ध्येय बना रखा है. राधेश्याम साबू के अस्पताल परिसर में परपीड़ा नमक संस्था सक्रिय है, जो हर साल एक करोड रुपए से अधिक का सहयोग जरूरतमंद मरीजों के इलाज और विभिन्न कल्याणकारी कार्यों पर खर्च करती है. जिसके फलस्वरूप बीते ढाई दशक में ऐसे सैकड़ों मरीज हैं जिनकी जान साबू के सामाजिक प्रयासों की बदौलत जान बच सकी है.

Radheshyam Sabu Messiah
परपीड़ा हरवेलफेयर सोसायटी

कौन हैं रादेश्यमा साबू: दरअसल 82 साल के भोपाल निवासी रहे राधेश्याम साबू 1999 तक भेल भोपाल में सर्विस के बाद रिटायर हुए, तो उन्होंने अपनी मां के सेवाभावी स्वभाव के कारण दूसरों की सेवा करने को ही अपना लक्ष्य बनाने का प्रयास किया. उस दौरान में अपनी संस्था 'परपीड़ा हर' के माध्यम से जन सहयोग से गरीब असहाय और लाचार मरीजों के इलाज में मदद करते थे. 2004 से लेकर 2007 तक भोपाल के माहेश्वरी समाज और प्रेरणा सेवा ट्रस्ट के माध्यम से जब उन्होंने हमीदिया अस्पताल में भर्ती होने वाले जरूरतमंद गरीब मरीजों की हर संभव मदद करने की शुरुआत की, तो उन्हें इस कार्य को करने पर बहुत संतोष और आत्मीय शांति मिली, तो उन्होंने रिटायरमेंट के बाद इस काम को अपना ध्येय बना लिया.

इसके बाद वह भोपाल के हमीदिया अस्पताल में उन मरीजों की मदद करने लगे. जो पैसे नहीं होने के कारण अपना इलाज नहीं कर पाते या फिर अपने मरीज के लिए दवाई अथवा ज़रूरी सामग्री भी नहीं जुटा पाते. लिहाजा उन्होंने अपने परिचितों और दानदाताओं से संपर्क करके वास्तविक और जरूरतमंद गरीब मरीजों की मदद करना शुरू कर दिया. इसके बाद 2008 में वे इंदौर आ गए और यहां उन्होंने यही काम एमवाय अस्पताल में शुरू किया. फिर राधेश्याम साहू का गरीब मरीजों के प्रति जज्बा और समर्पण के कारण देखते ही देखते, उनकी संस्था से कई ऐसे वालंटियर जुड़े साबू की तरह ही गरीब और जरूरतमंद मरीजों की मदद करना चाहते हैं.

फिलहाल इंदौर के एमवाय अस्पताल परिसर में ही उनकी संस्था का परिसर और उनका कार्यालय है. जहां से वह सुबह 7:00 बजे से लेकर फिर देर रात तक गरीब मरीज की सामाजिक आर्थिक और भावनात्मक मदद के लिए तत्पर रहते हैं. इस दौरान वे अपने कार्यालय से जरूरतमंदों को फल फ्रूट के अलावा दवाइयां और जरूर की हर सामग्री उपलब्ध कराते हैं.

जन सहयोग से संस्था द्वारा किए जाने वाले काम: राधेश्याम साबू का माहेश्वरी समाज के अलावा शहर के ऐसे दानदाताओं से सीधा परिचय है. जो वास्तव में गरीब जरूरतमंद की मदद करना चाहते हैं. इसके अलावा वे हमेशा अस्पताल के डॉक्टर के संपर्क में रहते हैं. जब अस्पताल का कोई डॉक्टर उन्हें बताता है कि संबंधित मरीज का महंगी दवा या इलाज के उपकरण अथवा इलाज के लिए जरूरी जांच के कारण जान खतरे में है, तो वह तत्काल अपने दानदाताओं और संपर्क वाले सहयोगियों को फोन करके तत्काल सहायता प्रदान करते हैं.

गरीबों के मसीहा हैं राधेश्याम साबू

इसके लिए वह बाकायदा दान देने वाले को संबंधित मरीज की फोटो अथवा पूरी डिटेल भी शेयर करते हैं. जिससे कि उनके द्वारा प्राप्त की जाने वाली दान राशि और मरीज की मदद में पूरी पारदर्शिता रह सके. यही वजह है कि शहर के वास्तविक दानदाता अब राधेश्याम साबू के अनुरोध पर गरीब मरीजों की मदद करने तत्पर रहते हैं. यही वजह है कि वह अस्पताल में भर्ती होने वाले जरूरतमंद मरीजों और उनके परिजनों की चिकित्सा की जरूरत की पूर्ति करने के लिए दान राशि से प्राप्त किए जाने वाले सालाना एक करोड़ रुपए खर्च करते हैं.

यहां पढ़ें...

इन कार्यों में होती है गरीब मरीजों की मदद: मरीज को महंगी दवा और इंजक्शन की पूर्ति समस्त प्रकार की जांच सीट स्कैन और एमआरआई जैसी जांच करते हैं. इसके अलावा ब्लड डोनेशन संबंधी जरूरत की पूर्ति, हृदय रोग और किडनी के ऑपरेशन एवं दवाइयां में मदद सुबह मरीज और उनके परिजनों के लिए पौष्टिक आहार का वितरण कराते हैं. शाम को अस्पताल के सभी वार्डों में मुफ्त गर्म एवं मीठा दूध वितरण, शहर में घूमने वाले लावारिसों की स्वच्छता में मदद मुफ्त चश्मा जीवन रक्षक उपकरण एवं ऑपरेशन में लगने वाली सामग्री की उपलब्धता स्वेटर एवं कंबल वितरण स्ट्रेचर व्हीलचेयर और सटीक वाटर कूलर पलंग और एयर बेड देतें है. बर्न केस के लिए विशेष ड्रेस निर्धन गरीब बच्चों के स्कूल की फीस कमाने वाले परिजन की मृत्यु पर सहायता नेत्रदान और देहदान के लिए प्रोत्साहन व दिव्यांगों को नकली अंग एवं उपकरण की व्यवस्था करना जरूरी, मेडिकल उपकरण बिना किराए के लोगों को उपलब्ध कराना. प्रतिदिन मोतियाबिंद के ऑपरेशन कराना जैसे सैकड़ो काम है जो वह जीवन के आठ दशक गुजरने के बाद भी पूरी लगन और तत्परता से कर रहे हैं.

राधेश्याम साबू का बयान

इंदौर। सरकारी अस्पतालों में भर्ती होने वाले गरीब मरीजों की जान इलाज के दौरान यूं तो अस्पताल के डॉक्टर के भरोसे रहती है, लेकिन प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल में एक ऐसे भी शख्स हैं. मरीजों की जान बचाने के लिए खुद डॉक्टर भी उनके भरोसे रहते हैं. दरअसल यह शख्स हैं, 82 साल के समाज से भी राधेश्याम साबू. जिन्होंने अस्पताल में भर्ती होने वाले जरूरतमंद और गरीबी और अभाव के कारण जिंदगी और मौत से जूझने वाले मरीजों और उनके परिजनों की हर संभव मदद को ही अपने जीवन का ध्येय बना रखा है. राधेश्याम साबू के अस्पताल परिसर में परपीड़ा नमक संस्था सक्रिय है, जो हर साल एक करोड रुपए से अधिक का सहयोग जरूरतमंद मरीजों के इलाज और विभिन्न कल्याणकारी कार्यों पर खर्च करती है. जिसके फलस्वरूप बीते ढाई दशक में ऐसे सैकड़ों मरीज हैं जिनकी जान साबू के सामाजिक प्रयासों की बदौलत जान बच सकी है.

Radheshyam Sabu Messiah
परपीड़ा हरवेलफेयर सोसायटी

कौन हैं रादेश्यमा साबू: दरअसल 82 साल के भोपाल निवासी रहे राधेश्याम साबू 1999 तक भेल भोपाल में सर्विस के बाद रिटायर हुए, तो उन्होंने अपनी मां के सेवाभावी स्वभाव के कारण दूसरों की सेवा करने को ही अपना लक्ष्य बनाने का प्रयास किया. उस दौरान में अपनी संस्था 'परपीड़ा हर' के माध्यम से जन सहयोग से गरीब असहाय और लाचार मरीजों के इलाज में मदद करते थे. 2004 से लेकर 2007 तक भोपाल के माहेश्वरी समाज और प्रेरणा सेवा ट्रस्ट के माध्यम से जब उन्होंने हमीदिया अस्पताल में भर्ती होने वाले जरूरतमंद गरीब मरीजों की हर संभव मदद करने की शुरुआत की, तो उन्हें इस कार्य को करने पर बहुत संतोष और आत्मीय शांति मिली, तो उन्होंने रिटायरमेंट के बाद इस काम को अपना ध्येय बना लिया.

इसके बाद वह भोपाल के हमीदिया अस्पताल में उन मरीजों की मदद करने लगे. जो पैसे नहीं होने के कारण अपना इलाज नहीं कर पाते या फिर अपने मरीज के लिए दवाई अथवा ज़रूरी सामग्री भी नहीं जुटा पाते. लिहाजा उन्होंने अपने परिचितों और दानदाताओं से संपर्क करके वास्तविक और जरूरतमंद गरीब मरीजों की मदद करना शुरू कर दिया. इसके बाद 2008 में वे इंदौर आ गए और यहां उन्होंने यही काम एमवाय अस्पताल में शुरू किया. फिर राधेश्याम साहू का गरीब मरीजों के प्रति जज्बा और समर्पण के कारण देखते ही देखते, उनकी संस्था से कई ऐसे वालंटियर जुड़े साबू की तरह ही गरीब और जरूरतमंद मरीजों की मदद करना चाहते हैं.

फिलहाल इंदौर के एमवाय अस्पताल परिसर में ही उनकी संस्था का परिसर और उनका कार्यालय है. जहां से वह सुबह 7:00 बजे से लेकर फिर देर रात तक गरीब मरीज की सामाजिक आर्थिक और भावनात्मक मदद के लिए तत्पर रहते हैं. इस दौरान वे अपने कार्यालय से जरूरतमंदों को फल फ्रूट के अलावा दवाइयां और जरूर की हर सामग्री उपलब्ध कराते हैं.

जन सहयोग से संस्था द्वारा किए जाने वाले काम: राधेश्याम साबू का माहेश्वरी समाज के अलावा शहर के ऐसे दानदाताओं से सीधा परिचय है. जो वास्तव में गरीब जरूरतमंद की मदद करना चाहते हैं. इसके अलावा वे हमेशा अस्पताल के डॉक्टर के संपर्क में रहते हैं. जब अस्पताल का कोई डॉक्टर उन्हें बताता है कि संबंधित मरीज का महंगी दवा या इलाज के उपकरण अथवा इलाज के लिए जरूरी जांच के कारण जान खतरे में है, तो वह तत्काल अपने दानदाताओं और संपर्क वाले सहयोगियों को फोन करके तत्काल सहायता प्रदान करते हैं.

गरीबों के मसीहा हैं राधेश्याम साबू

इसके लिए वह बाकायदा दान देने वाले को संबंधित मरीज की फोटो अथवा पूरी डिटेल भी शेयर करते हैं. जिससे कि उनके द्वारा प्राप्त की जाने वाली दान राशि और मरीज की मदद में पूरी पारदर्शिता रह सके. यही वजह है कि शहर के वास्तविक दानदाता अब राधेश्याम साबू के अनुरोध पर गरीब मरीजों की मदद करने तत्पर रहते हैं. यही वजह है कि वह अस्पताल में भर्ती होने वाले जरूरतमंद मरीजों और उनके परिजनों की चिकित्सा की जरूरत की पूर्ति करने के लिए दान राशि से प्राप्त किए जाने वाले सालाना एक करोड़ रुपए खर्च करते हैं.

यहां पढ़ें...

इन कार्यों में होती है गरीब मरीजों की मदद: मरीज को महंगी दवा और इंजक्शन की पूर्ति समस्त प्रकार की जांच सीट स्कैन और एमआरआई जैसी जांच करते हैं. इसके अलावा ब्लड डोनेशन संबंधी जरूरत की पूर्ति, हृदय रोग और किडनी के ऑपरेशन एवं दवाइयां में मदद सुबह मरीज और उनके परिजनों के लिए पौष्टिक आहार का वितरण कराते हैं. शाम को अस्पताल के सभी वार्डों में मुफ्त गर्म एवं मीठा दूध वितरण, शहर में घूमने वाले लावारिसों की स्वच्छता में मदद मुफ्त चश्मा जीवन रक्षक उपकरण एवं ऑपरेशन में लगने वाली सामग्री की उपलब्धता स्वेटर एवं कंबल वितरण स्ट्रेचर व्हीलचेयर और सटीक वाटर कूलर पलंग और एयर बेड देतें है. बर्न केस के लिए विशेष ड्रेस निर्धन गरीब बच्चों के स्कूल की फीस कमाने वाले परिजन की मृत्यु पर सहायता नेत्रदान और देहदान के लिए प्रोत्साहन व दिव्यांगों को नकली अंग एवं उपकरण की व्यवस्था करना जरूरी, मेडिकल उपकरण बिना किराए के लोगों को उपलब्ध कराना. प्रतिदिन मोतियाबिंद के ऑपरेशन कराना जैसे सैकड़ो काम है जो वह जीवन के आठ दशक गुजरने के बाद भी पूरी लगन और तत्परता से कर रहे हैं.

Last Updated : Dec 29, 2023, 12:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.