इंदौर। जिले की विजय नगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि पिछले दिनों चाकूबाजी की घटना सामने आई थी, इस मामले में चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने वाली युवतियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर घटना की तह तक जा रही है. इसके साथ ही आरोपियों के आपराधिक रिकार्ड को भी खंगाला जा रहा है.
चाकूबाजी का आरोपी गिरफ्तार: इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों पब में 2 गुटों में विवाद हुआ था. इस दौरान 1 पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकुओं से हमला कर दिया था. पुलिस ने CCTV के आधार पर कुछ युवक और युवतियों को चाकूबाजी की घटना से संबंधित आरोपी बनाया गया था. इस मामले में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकू से हमला किया था. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर युवतियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी. जहां पिछले दिनों पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले युवकों को तो गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन युवतियां लगातार फरार चल रही थीं.
पढ़ें ये खबरें... |
पब में डांस फ्लोर पर नाचने को लेकर विवाद: फिलहाल पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने वाली युवतियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. उनके आपराधिक रिकॉर्ड को भी खंगाला जा रहा है. वहीं पकड़े गए आरोपियों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो यह जानकारी आई कि पब में डांस फ्लोर पर नाचने की बात को लेकर विवाद हुआ था और उसी के बाद इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने डेढ़ महीने बाद फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.