इंदौर: खजराना थाना क्षेत्र में बीती रात सिलबट्टे से हमला कर एक पति ने अपनी गर्भवती पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस की जांच पड़ताल में यह बात सामने आई है कि पति को अपनी पत्नी के चरित्र को लेकर शंका थी. पोस्मार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि मृतका के गर्भ में तीन महीने का बच्चा भी था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर तलाशी शुरू कर दी है.
पति ने पत्नी को क्यों मारा: बताया जा रहा है कि 4 साल पहले रुखसार की इरफान से शादी हुई थी. इस दौरान 2 लड़के हुए तो वहीं मृतका का जब पुलिस ने सुबह पोस्टमार्टम करवाया तो पता चला कि मृतका के गर्भ में बच्चा था. शादी के कुछ साल बाद ही पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था और इसके बाद इरफान ने पत्नी रुखसार के साथ जमकर मारपीट की थी, जिसके चलते रुखसार पति का घर छोड़कर मायके चली गई थी. बाद में पति इरफान समझा-बुझाकर एक बार फिर रुखसार को अपने साथ रहने के लिए लाया था. लेकिन इसी दौरान चरित्र शंका को लेकर पति-पत्नी में फिर विवाद हो गया. आरोपी पति ने पत्नी की हत्या कर दी और फरार हो गया, जो कुछ दूरी पर मौजूद एक सीसीटीवी कैमरे में कैद है.
क्राइम से जुड़ी ये खबरे भी जरूर पढ़ें |
पुलिस अधिकारी क्या बोले: वहीं, इस पूरे मामले में खजराना के थाना प्रभारी दिनेश वर्मा का कहना है कि " शुक्रवार रात पुलिस को सूचना मिली थी कि पति ने सिलबट्टे से पत्नी की हमला कर हत्या कर दी. घटना के बाद पति फरार हो गया, लेकिन सीसीटीवी में एक बैग लेकर भागते नजर आ रहा था. आरोपी इरफान अली के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी पहले भी ऐसी घटना कर चुका है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है."