ETV Bharat / state

Happy Father's Day: पापा के साथ वक्त नहीं बिता पाते Policeman के बच्चे, फिर भी करते हैं Proud

फादर्स-डे पर सभी बच्चे अपने पिता के साथ वक्त बिताना चाहते हैं, लेकिन पुलिस सेवा में तैनात पुलिसकर्मियों के बच्चों को यह अवसर बहुत ही कम तौर पर मिल पाता है. फिर भी इन बच्चों को अपने पिता की भूमिका पर गर्व होता है.

Happy Fathers Day
फादर्स डे
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 6:07 AM IST

इंदौर। 20 जून को फादर्स-डे है. फादर्स-डे को लेकर लोग अलग-अलग तरह से पिता के प्रति अपनी भावनाएं प्रकट करते हैं. यदि इंदौर की बात करें तो इंदौर पुलिस में कई पुलिसकर्मी ऐसे हैं, जो अपने बच्चों के साथ काफी कम समय व्यतीत कर पाते हैं और फादर्स-डे पर उन बच्चों की भी इच्छा अपने पिता के साथ सेलिब्रेट करने की रहती है, लेकिन जिम्मेदारियों के कारण वह अपने पिता के साथ फादर्स-डे व अन्य तरह के त्योहार सेलिब्रेट नहीं कर पाते हैं, लेकिन उन्हें अपने पिता पर काफी गर्व है.

पुलिसकर्मी होकर परिवार को लिए समय निकाल रहे पुलिसकर्मी.

बच्चों के साथ सेलिब्रेट नहीं कर पाते फादर्स-डे
फादर्स-डे पर कई बच्चे अपने पिता को अलग-अलग तरह से अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं, लेकिन इंदौर के साथ ही देश भर में कई ऐसे पुलिसकर्मी हैं, जो अपने बच्चों के साथ फादर्स-डे सहित अन्य त्योहार सेलिब्रेट नहीं कर पाते हैं. इंदौर के एक थाना प्रभारी ऐसे हैं, जिनका कहना है कि वह आज कोरोना काल में अपने बच्चों के साथ समय व्यतीत नहीं कर पाते हैं. हालांकि बच्चों की हर जरूरत को पूरा करने के लिए हर तरह की कोशिश करते हैं.

लम्बी ड्यूटी के दौरान निकाला जाता है समय
इंदौर मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी है. यहां पर पुलिसकर्मियों को 24 घंटे अलर्ट पर रहना पड़ता है. इस कारण कई पुलिसकर्मी अपने परिवार के साथ कम ही समय व्यतीत कर पाते हैं. ऐसे ही एक थाना प्रभारी हैं अशोक पाटीदार. थाना प्रभारी अशोक पाटीदार का कहना है कि इंदौर में ड्यूटी के दौरान वह अपने परिवार को काफी कम समय दे पाते हैं, लेकिन जब भी वह ड्यूटी में से कुछ समय निकालते हैं, तो परिवार के साथ ही बिताते हैं. इस दौरान जहां वह अपने बच्चों की पढ़ाई को लेकर उनसे बात करते हैं, तो वहीं उनसे दिनभर की उनकी किस तरह की दिनचर्या रही. इसके बारे में भी बातचीत करते हैं.

आम आदमी के जैसे नहीं घुमा पाते बच्चों को
आम आदमी अपने बच्चों के लिए अलग-अलग तरह से समय निकालकर उनके साथ विभिन्न तरह के त्योहार सेलिब्रेट कर लेते हैं, लेकिन पुलिस की ड्यूटी के कारण वह आम आदमी की तरह अपने बच्चों के साथ विभिन्न तरह के त्योहार सेलिब्रेट नहीं कर पाते. थाना प्रभारी का कहना है कि जब भी उन्हें बच्चों के साथ घूमना रहता है, तो वह कुछ समय निकाल लेते हैं और जो भी बच्चों की डिमांड रहती है वह पूरा करने की कोशिश करते हैं.

बच्चे भी समझते हैं पिता की मजबूरी
वहीं थाना प्रभारी के बच्चों का भी कहना है कि पिता पुलिस में है. इस बात का हमें गर्व है. बच्चों का कहना है कि उन्हें अपने पिता से कोई शिकायत नहीं है, क्योंकि आज जिस तरह से कोरोना चल रहा है, तो वह अपने जीवन को दांव पर लगाकर समाज की सेवा में जुटे हैं. इस कारण उन पर हमें गर्व है.

Father's day wishes 2021: इन मैसेजों के साथ पापा को करें Wish, ऐसे बनाएं प्लान

बता दें कि इंदौर में 5000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात हैं. सभी का समय शहर की सुरक्षा में तैनाती के दौरान गुजरता है. अपने परिवार के साथ पुलिसकर्मी कोई भी त्योहार नहीं माना पाते हैं. इसके बावजूद बिना संकोच किये पुलिसकर्मी ड्यूटी अदा करते हैं. इन पुलिसकर्मियों की शक्ति के कारण ही कोरोना महामारी पर नियंत्रण प्रशासन को मिला है.

इंदौर। 20 जून को फादर्स-डे है. फादर्स-डे को लेकर लोग अलग-अलग तरह से पिता के प्रति अपनी भावनाएं प्रकट करते हैं. यदि इंदौर की बात करें तो इंदौर पुलिस में कई पुलिसकर्मी ऐसे हैं, जो अपने बच्चों के साथ काफी कम समय व्यतीत कर पाते हैं और फादर्स-डे पर उन बच्चों की भी इच्छा अपने पिता के साथ सेलिब्रेट करने की रहती है, लेकिन जिम्मेदारियों के कारण वह अपने पिता के साथ फादर्स-डे व अन्य तरह के त्योहार सेलिब्रेट नहीं कर पाते हैं, लेकिन उन्हें अपने पिता पर काफी गर्व है.

पुलिसकर्मी होकर परिवार को लिए समय निकाल रहे पुलिसकर्मी.

बच्चों के साथ सेलिब्रेट नहीं कर पाते फादर्स-डे
फादर्स-डे पर कई बच्चे अपने पिता को अलग-अलग तरह से अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं, लेकिन इंदौर के साथ ही देश भर में कई ऐसे पुलिसकर्मी हैं, जो अपने बच्चों के साथ फादर्स-डे सहित अन्य त्योहार सेलिब्रेट नहीं कर पाते हैं. इंदौर के एक थाना प्रभारी ऐसे हैं, जिनका कहना है कि वह आज कोरोना काल में अपने बच्चों के साथ समय व्यतीत नहीं कर पाते हैं. हालांकि बच्चों की हर जरूरत को पूरा करने के लिए हर तरह की कोशिश करते हैं.

लम्बी ड्यूटी के दौरान निकाला जाता है समय
इंदौर मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी है. यहां पर पुलिसकर्मियों को 24 घंटे अलर्ट पर रहना पड़ता है. इस कारण कई पुलिसकर्मी अपने परिवार के साथ कम ही समय व्यतीत कर पाते हैं. ऐसे ही एक थाना प्रभारी हैं अशोक पाटीदार. थाना प्रभारी अशोक पाटीदार का कहना है कि इंदौर में ड्यूटी के दौरान वह अपने परिवार को काफी कम समय दे पाते हैं, लेकिन जब भी वह ड्यूटी में से कुछ समय निकालते हैं, तो परिवार के साथ ही बिताते हैं. इस दौरान जहां वह अपने बच्चों की पढ़ाई को लेकर उनसे बात करते हैं, तो वहीं उनसे दिनभर की उनकी किस तरह की दिनचर्या रही. इसके बारे में भी बातचीत करते हैं.

आम आदमी के जैसे नहीं घुमा पाते बच्चों को
आम आदमी अपने बच्चों के लिए अलग-अलग तरह से समय निकालकर उनके साथ विभिन्न तरह के त्योहार सेलिब्रेट कर लेते हैं, लेकिन पुलिस की ड्यूटी के कारण वह आम आदमी की तरह अपने बच्चों के साथ विभिन्न तरह के त्योहार सेलिब्रेट नहीं कर पाते. थाना प्रभारी का कहना है कि जब भी उन्हें बच्चों के साथ घूमना रहता है, तो वह कुछ समय निकाल लेते हैं और जो भी बच्चों की डिमांड रहती है वह पूरा करने की कोशिश करते हैं.

बच्चे भी समझते हैं पिता की मजबूरी
वहीं थाना प्रभारी के बच्चों का भी कहना है कि पिता पुलिस में है. इस बात का हमें गर्व है. बच्चों का कहना है कि उन्हें अपने पिता से कोई शिकायत नहीं है, क्योंकि आज जिस तरह से कोरोना चल रहा है, तो वह अपने जीवन को दांव पर लगाकर समाज की सेवा में जुटे हैं. इस कारण उन पर हमें गर्व है.

Father's day wishes 2021: इन मैसेजों के साथ पापा को करें Wish, ऐसे बनाएं प्लान

बता दें कि इंदौर में 5000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात हैं. सभी का समय शहर की सुरक्षा में तैनाती के दौरान गुजरता है. अपने परिवार के साथ पुलिसकर्मी कोई भी त्योहार नहीं माना पाते हैं. इसके बावजूद बिना संकोच किये पुलिसकर्मी ड्यूटी अदा करते हैं. इन पुलिसकर्मियों की शक्ति के कारण ही कोरोना महामारी पर नियंत्रण प्रशासन को मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.