इंदौर। शहर में पुलिस एक बार फिर धोखाधड़ी करने वाली कंपनियों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है. इसके साथ ही पहले की गई कार्रवाई के दौरान जो संचालक फरार हो गए थे, उनकी तलाश कर भी उन्हें जेल पहुंचाएगी. बता दें पिछले दिनों इंदौर पुलिस ने एडवाइजरी कंपनियों की धरपकड़ करते हुए उन पर शिकंजा कसा था. इस दौरान एडवाइजरी कंपनियों के संचालक फरार हो गए थे.
DIG हरिनारायण चारी मिश्र ने अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें निर्देश दिए हैं. निर्देश दिए गए हैं कि जिस भी एडवाइजरी कंपनी ने धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया और उनके संचालक फरार हैं, तो उन पर सख्त करवाई की जाए. इसके अलावा फरार संचालकों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.
ये भी पढ़ें- इंदौरवासियों को एक हफ्ते के लिए मिलेगा चालानी कार्रवाई से छुटकारा, लोगों ने जताया था विरोध
बता दें, पुलिस ने पिछले दिनों ऐसी कई एडवाइजरी फर्मो पर दबिश दी थी, जिस कारण कई फर्मो ने इंदौर से पलायन कर लिया था वहीं कई फरार संचालक भूमिगत हो गए. इसलिए एक बार फिर ऐसे धोखाधड़ी के आरोपियों की धरपकड़ पुलिस करेगी.