इंदौर। बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की शुरुआत होगी, इसको देखते हुए पूरे देश में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. इंदौर पुलिस ने भी आज शाम से सुरक्षा व्यवस्थाओं को सख्त कर दिया है. वहीं इसे लेकर विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था तैनात की जाएगी और अलग-अलग तरह से हर गतिविधि पर आला अधिकारी नजर रखेंगे. इसको लेकर अलग से टीमें भी विभिन्न क्षेत्रों में तैनात रहेगी.
अयोध्या में हो रहे मंदिर निर्माण को लेकर पूरे देश में हाईअलर्ट घोषित किया हुआ है. इसे लेकर इंदौर पुलिस ने अभी से ही सुरक्षा व्यवस्थाओं को दुरुस्त करना शुरू कर दिया है. इंदौर डीआईजी हरीनारायणचारी मिश्र का कहना है कि मंगलवार शाम से विभिन्न थाना क्षेत्रों में विभिन्न कंपनियां तैनात हो जाएगी. वहीं एक कंपनी आरएएफ की भी तैनात की जाएगी. बता दें कि मंगलवार शाम से ही विभिन्न थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारियों के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में आरएएफ और अन्य कंपनियों को तैनात किया जाएगा और किसी भी स्थिति से निपटने की तमाम व्यवस्था रहेगी.
इसी के साथ सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी अति संवेदनशील क्षेत्रों पर नजर रखी जाएगी. साथ ही विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप पर भी विशेष नजर इंदौर पुलिस रखेगी. वहीं 500 से अधिक बल भी अति संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस तैनात करेगी.