इंदौर। पिछली जनसुनवाई में एक दंपति ने खुद के ऊपर केरोसिन डालकर आत्मदाह की कोशिश की थी, इसके बाद से इंदौर पुलिस सतर्क हो गई है. जनसुनवाई में आने वाले लोगों की चेकिंग की जा रही है और फिर उन्हें अंदर अधिकारियों के पास भेजा जा रहा है.
बता दें कि पिछली बार जनसुनवाई में एक दंपति ने खुद को आग लगाने की कोशिश की थी. जब वे पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे, तो उस समय उस परिवार की चेकिंग नहीं हुई थी, जिसके कारण एक बड़ा हादसा यहां हो सकता था. उसी से सबक लेते हुए जनसुनवाई में पहुंच रहे शिकायतकर्ता की चेकिंग की शुरुआत इंदौर पुलिस ने की है. इस तरह की व्यवस्था इंदौर की जनसुनवाई में पहली बार की गई है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में एसपी सूरज वर्मा ने भी कहा है कि पिछले दिनों इंदौर पुलिस ने जिस तरह से भू-माफिया के ऊपर कार्रवाई की है, उसे देखते हुए पुलिस अधिकारियों और अन्य लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर ऐसा कदम उठाया गया है.