इंदौर। कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए पुलिस कई तरह के जतन कर रही है. कोरोना वायरस से बचाव और जागरूकता के लिए इंदौर पुलिस ने श्रद्धांजलि रथ तैयार किया है. जिसके माध्यम से शहर की जनता को जागरूक कर रही है. रथ में शहीद पुलिसकर्मियों की स्मृति के दो कटआउट लगाए गए हैं. जिनमें उनके बलिदान को याद किया गया है.
वहीं इस रथ में यमराज कोरोना के साथ ही जनता को दिखाया गया है. इस रथ को पूरे इंदौर शहर में घुमाया जाएगा और जनता को जागरूक किया जाएगा. वहीं इस रथ पर विभिन्न तरह के स्लोगन भी जागरूकता से संबंधित लिखे गए हैं, जो कोरोना वायरस जागरूकता के लिए काफी आवश्यक है.
फिलहाल आने वाले समय में जब लॉकडाउन खुल जाएगा उसको देखते हुए इंदौर पुलिस ने अभी से जनता को जागरूक करने के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं और उसी क्रम में शहरभर में रथ यात्रा निकाली जा रही है.