ETV Bharat / state

ड्रग्स तस्कर सम्राट की तलाश में जुटी इंदौर पुलिस, फ्लाइट से दवा के नाम पर कैप्सूल में लाता कोकीन - कैप्सूल में लाता कोकीन

ड्रग्स माफिया सार्थक उर्फ सम्राट याग्निक कई सालों से सिर्फ पुलिस ही नहीं बल्कि एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारियों को भी चकमा दे कर ड्रग्स सप्लाई करता आ रहा है. वह दवा के नाम पर कैप्सूल में ड्रग्स भरकर इंदौर लाता था. पुलिस को मिली जानकारी के मुताबकि उसके संबंध नाइजीरिया, ब्राजील और दुबई के तस्करों से भी हैं. यह खुलासा पुलिस के सामने उसके पैडलर अमन उर्फ किशन ने किया है.

Vijayanagar Police Station
विजयनगर पुलिस थाना
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 12:44 PM IST

इंदौर। इंदौर की विजय नगर पुलिस लगातार ड्रग्स तस्करों की धरपकड़ में जुटी हुई है. इसी कड़ी में पुलिस ने पिछले दिनों पैडलर अमन उर्फ किशन को गिरफ्तार किया था. अमन उर्फ किशन ने पुलिस को पूछताछ में कई अहम जानकारियां दी है. पुलिस को बताया कि ड्रग्स माफिया सार्थक उर्फ सम्राट याग्निक व्यक्ति उसे ड्रग्स उपलब्ध करवाता था और उसी के कहने पर वह विभिन्न जगह पर ड्रग्स सप्लाई कर देता था. फिलहाल अब पुलिस सम्राट याग्निक को पकड़ने के लिए विभिन्न जगहों पर छापेमार कार्रवाई कर रही हैं. हालांकि सम्राट के बारे में पुलिस को कई तरह की जानकारी मिली है. उन जानकारियों के आधार पर पुलिस सम्राट को जल्द पकड़ने की बात भी कही है.

कैप्सूल के नाम पर ड्रग्स सप्लाई करता था सम्राट याग्निक

सम्राट ड्रग्स तस्करी भी अनोखे ढंग से करता था. ड्रग्स के कैप्सूल बनाकर इंदौर तक लाता था और दवाई के कैप्सूल के कारण उस पर कोई शक भी नहीं करता था. जिसके कारण कई बार एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान भी उसे कोई पकड़ नहीं पाया. वह आसानी से ड्रग्स के कैप्सूल बनाकर इंदौर लेकर आता था. फिर अपने विभिन्न तस्करों के माध्यम से इन्हें इंदौर शहर के विभिन्न युवक और युवतियों में सप्लाई करता था.



सार्थक के दो और पैडलर्स की पुलिस को मिली जानकारी

पैडलर अमन उर्फ किशन ने पुलिस को जो अहम जानकारी दी है उसी के आधार पर पुलिस सम्राट के विभिन्न बैंक अकाउंट की जानकारी भी जुटा रही है. साथ ही उसके मोबाइल फोन को ट्रैकिंग पर डाला दिया है. अभी तक पुलिस को आठ मोबाइल फोन की जानकारी मिली है. पुलिस को इस पूरे मामले में सम्राट के दो अन्य युवकों की भी तलाश है. जो उसके कहने पर तस्करी का काम करते थे. सम्राट हाई प्रोफाइल जीने का आदी है. वह जब भी इंदौर आता था तो अपने साथ करोड़ों रुपया लेकर आता था. इसके लिए जो उसके तस्कर यहां पर काम करते थे वह इंदौर के फाइव स्टार होटल में उसके लिए कमरा बुक करते थे. वहीं कई बार पार्टियों में सम्राट के द्वारा कई हाई प्रोफाइल लोगों को बुलाया गया. जिनमें से थाईलैंड और रूस की लड़कियां शामिल होती थी. वह इन लड़कियों पर काफी पैसा भी लूटाता था.


सम्राट का बॉलीबुड कनेक्शन भी आया सामने

पुलिस को जिस सम्राट की तलाश हैं उसके बारे में पुलिस को यह भी जानकारी हाथ लगी है कि उसके कई बॉलीवुड अभिनेताओं से भी संबंध हैं. उसके कुछ फोटोग्राफ भी पुलिस के हाथ लगे हैं. पुलिस को यह जानकारी भी हाथ लगी है कि मुंबई के कुछ लोगों के साथ वह ड्रग्स लेता था. जिसके फोटो भी पुलिस को मिले हैं जिससे यह संभावना व्यक्त की जा सकती है कि सम्राट के बॉलीवुड के ड्रग्स सप्लायों से तार हो सकते हैं. इन संबंधों की काफी बारीकी से पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: ड्रग्स तस्करी के मामले में 'आंटी' जबलपुर जेल शिफ्ट


हवाला और डिब्बा कारोबार में भी लिप्त है आरोपी

पुलिस का मानना है कि सम्राट ड्रग्स का कारोबार करता है. उसके घनिष्ठता इंदौर शहर के हवाला कारोबारियों के साथ डिब्बा कारोबारियों से भी तार जुड़े हो सकते हैं. पुलिस आरोपी के सट्‌टा या ऑनलाइन गेंबलिंग से भी कनेक्शन जोड़कर देख रही है. आरोपी इन्हीं जरियों से पैसों का इंतजाम करता है.

ब्राजील, नाइजीरिया से आती है ड्रग्स

पुलिस को यह जानकारी भी मिली है कि आरोपी के तार दुबई के साथ ब्राजील वह नाइजीरिया से भी जुड़े हुए हैं. वह विभिन्न तरह के ड्रग्स ब्राजील,नाइजीरिया व दुबई के माध्यम से इंदौर लाता था. फिर वह ड्रग्स को इंदौर में अपने मौजूद तस्करों के माध्यम से विभिन्न जगहों पर सप्लाई करता था. वहीं जो युवा ड्रग तस्कर सम्राट से जुड़े हुए थे. वह उन पर काफी खर्चा भी करता था. सम्राट ने अपने ड्रग तस्करों को हाईप्रोफाइल गाड़ियां दे रखी थी. ड्रग तस्करी में इन बड़ी गाड़ियों का ही उपयोग किया जाता था. क्योंकि आमतौर पर पुलिसकर्मी बड़ी गाड़ियों को रोक कर उसकी तफ्तीश नहीं करती. जिसके कारण आसानी से ड्रग्स को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाया जाता था.

कंचनबाग में रहते हैं माता और पिता
पता चला है कि सम्राट के माता-पिता कंचनबाग स्थित वर्षा अपार्टमेंट में रहते हैं. लेकिन वे नया साल मनाने बाहर गए हैं. उनके लौटने पर पुलिस उनसे भी पूछताछ कर सकती है. क्षेत्र में पुलिस की निगरानी लगातार जारी है.

ये भी पढ़ें: ड्रग्स मामले के तीन आरोपी कोर्ट में पेश, 3 जनवरी तक पुलिस रिमांड

स्रमाट को पकड़ने में लगी है पुलिस

एडिशनल एसपी राकेश सिंह रघुवंशी का कहना है कि सम्राट को पकड़ने के लिए विभिन्न जगह पुलिस टीम लगा रखी है. पुलिस सम्राट को पकड़ने के लिए छापेमार कार्रवाई भी कर रही हैं. जिस तरह से सम्राट के अंतरराष्ट्रीय स्तर के कनेक्शन सामने आ रहे हैं. इसे देखते हुए एयरपोर्ट पर भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया हुआ है. पुलिस को आशंका है कि वह एयरपोर्ट के माध्यम से शहर व देश छोड़कर भाग सकता है. जल्द ही सम्राट के पासपोर्ट को कैंसिल करवाने के लिए भी कड़े कदम उठाए जा सकते हैं.

इंदौर। इंदौर की विजय नगर पुलिस लगातार ड्रग्स तस्करों की धरपकड़ में जुटी हुई है. इसी कड़ी में पुलिस ने पिछले दिनों पैडलर अमन उर्फ किशन को गिरफ्तार किया था. अमन उर्फ किशन ने पुलिस को पूछताछ में कई अहम जानकारियां दी है. पुलिस को बताया कि ड्रग्स माफिया सार्थक उर्फ सम्राट याग्निक व्यक्ति उसे ड्रग्स उपलब्ध करवाता था और उसी के कहने पर वह विभिन्न जगह पर ड्रग्स सप्लाई कर देता था. फिलहाल अब पुलिस सम्राट याग्निक को पकड़ने के लिए विभिन्न जगहों पर छापेमार कार्रवाई कर रही हैं. हालांकि सम्राट के बारे में पुलिस को कई तरह की जानकारी मिली है. उन जानकारियों के आधार पर पुलिस सम्राट को जल्द पकड़ने की बात भी कही है.

कैप्सूल के नाम पर ड्रग्स सप्लाई करता था सम्राट याग्निक

सम्राट ड्रग्स तस्करी भी अनोखे ढंग से करता था. ड्रग्स के कैप्सूल बनाकर इंदौर तक लाता था और दवाई के कैप्सूल के कारण उस पर कोई शक भी नहीं करता था. जिसके कारण कई बार एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान भी उसे कोई पकड़ नहीं पाया. वह आसानी से ड्रग्स के कैप्सूल बनाकर इंदौर लेकर आता था. फिर अपने विभिन्न तस्करों के माध्यम से इन्हें इंदौर शहर के विभिन्न युवक और युवतियों में सप्लाई करता था.



सार्थक के दो और पैडलर्स की पुलिस को मिली जानकारी

पैडलर अमन उर्फ किशन ने पुलिस को जो अहम जानकारी दी है उसी के आधार पर पुलिस सम्राट के विभिन्न बैंक अकाउंट की जानकारी भी जुटा रही है. साथ ही उसके मोबाइल फोन को ट्रैकिंग पर डाला दिया है. अभी तक पुलिस को आठ मोबाइल फोन की जानकारी मिली है. पुलिस को इस पूरे मामले में सम्राट के दो अन्य युवकों की भी तलाश है. जो उसके कहने पर तस्करी का काम करते थे. सम्राट हाई प्रोफाइल जीने का आदी है. वह जब भी इंदौर आता था तो अपने साथ करोड़ों रुपया लेकर आता था. इसके लिए जो उसके तस्कर यहां पर काम करते थे वह इंदौर के फाइव स्टार होटल में उसके लिए कमरा बुक करते थे. वहीं कई बार पार्टियों में सम्राट के द्वारा कई हाई प्रोफाइल लोगों को बुलाया गया. जिनमें से थाईलैंड और रूस की लड़कियां शामिल होती थी. वह इन लड़कियों पर काफी पैसा भी लूटाता था.


सम्राट का बॉलीबुड कनेक्शन भी आया सामने

पुलिस को जिस सम्राट की तलाश हैं उसके बारे में पुलिस को यह भी जानकारी हाथ लगी है कि उसके कई बॉलीवुड अभिनेताओं से भी संबंध हैं. उसके कुछ फोटोग्राफ भी पुलिस के हाथ लगे हैं. पुलिस को यह जानकारी भी हाथ लगी है कि मुंबई के कुछ लोगों के साथ वह ड्रग्स लेता था. जिसके फोटो भी पुलिस को मिले हैं जिससे यह संभावना व्यक्त की जा सकती है कि सम्राट के बॉलीवुड के ड्रग्स सप्लायों से तार हो सकते हैं. इन संबंधों की काफी बारीकी से पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: ड्रग्स तस्करी के मामले में 'आंटी' जबलपुर जेल शिफ्ट


हवाला और डिब्बा कारोबार में भी लिप्त है आरोपी

पुलिस का मानना है कि सम्राट ड्रग्स का कारोबार करता है. उसके घनिष्ठता इंदौर शहर के हवाला कारोबारियों के साथ डिब्बा कारोबारियों से भी तार जुड़े हो सकते हैं. पुलिस आरोपी के सट्‌टा या ऑनलाइन गेंबलिंग से भी कनेक्शन जोड़कर देख रही है. आरोपी इन्हीं जरियों से पैसों का इंतजाम करता है.

ब्राजील, नाइजीरिया से आती है ड्रग्स

पुलिस को यह जानकारी भी मिली है कि आरोपी के तार दुबई के साथ ब्राजील वह नाइजीरिया से भी जुड़े हुए हैं. वह विभिन्न तरह के ड्रग्स ब्राजील,नाइजीरिया व दुबई के माध्यम से इंदौर लाता था. फिर वह ड्रग्स को इंदौर में अपने मौजूद तस्करों के माध्यम से विभिन्न जगहों पर सप्लाई करता था. वहीं जो युवा ड्रग तस्कर सम्राट से जुड़े हुए थे. वह उन पर काफी खर्चा भी करता था. सम्राट ने अपने ड्रग तस्करों को हाईप्रोफाइल गाड़ियां दे रखी थी. ड्रग तस्करी में इन बड़ी गाड़ियों का ही उपयोग किया जाता था. क्योंकि आमतौर पर पुलिसकर्मी बड़ी गाड़ियों को रोक कर उसकी तफ्तीश नहीं करती. जिसके कारण आसानी से ड्रग्स को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाया जाता था.

कंचनबाग में रहते हैं माता और पिता
पता चला है कि सम्राट के माता-पिता कंचनबाग स्थित वर्षा अपार्टमेंट में रहते हैं. लेकिन वे नया साल मनाने बाहर गए हैं. उनके लौटने पर पुलिस उनसे भी पूछताछ कर सकती है. क्षेत्र में पुलिस की निगरानी लगातार जारी है.

ये भी पढ़ें: ड्रग्स मामले के तीन आरोपी कोर्ट में पेश, 3 जनवरी तक पुलिस रिमांड

स्रमाट को पकड़ने में लगी है पुलिस

एडिशनल एसपी राकेश सिंह रघुवंशी का कहना है कि सम्राट को पकड़ने के लिए विभिन्न जगह पुलिस टीम लगा रखी है. पुलिस सम्राट को पकड़ने के लिए छापेमार कार्रवाई भी कर रही हैं. जिस तरह से सम्राट के अंतरराष्ट्रीय स्तर के कनेक्शन सामने आ रहे हैं. इसे देखते हुए एयरपोर्ट पर भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया हुआ है. पुलिस को आशंका है कि वह एयरपोर्ट के माध्यम से शहर व देश छोड़कर भाग सकता है. जल्द ही सम्राट के पासपोर्ट को कैंसिल करवाने के लिए भी कड़े कदम उठाए जा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.