इंदौर। 70 करोड़ की एमडीएमए ड्रग्स के मामले में पुलिस एक के बाद एक कई आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है. वहीं पुलिस ने करीब 1 महीने की मेहनत कर अजमेर से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई है. पूछताछ के दौरान भी कई तरह की जानकारी आरोपी दे रहे हैं, उन जानकारियों के आधार पर पुलिस जल्द ही कुछ और आरोपियों को पकड़ सकती है.
दरअसल, 70 किलो एमडीएमए ड्रग्स मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को अजमेर से गिरफ्तार किया है. पुलिस राजस्थान में जायरीन, खादिम और फकीर बनकर डेरा डाले हुए थे, जहां पुलिस ने एक महीने तक रेकी कर दोनों आरोपी सगे भाई खुर्शीद आलम और रजाक नूर को गिरफ्तार किया है. बता दें पिछले 20 सालों से आरोपियों द्वारा ड्रग तस्करी का काम किया जा रहा है. वहीं आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में यह भी बताया कि उनके मध्य प्रदेश के साथ ही अलग-अलग प्रदेशों के ड्रग तस्करी गिरोह से भी संबंध है. फ़िलहाल पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को कई अहम जानकारियां दी है. पुलिस का अनुमान है कि पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर कुछ और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जा सकता है.
सात दिन की रिमांड
बता दें अजमेर से जिन दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आज उन्हें कोर्ट के सामने पेश किया गया. जहां से दोनों आरोपियों की रिमांड पुलिस को 7 दिन के लिए मिली है. फिलहाल 7 दिनों में पुलिस उनसे कई अहम जानकारियों के बारे में पूछताछ करेगी और उनके द्वारा जिस तरह से जानकारी दी जा रही है वहां पर पुलिस टीमें भेजी जाएगी.
अजमेर की मुख्य दरगाह के आसपास करते थे ड्रग्स तस्करी का काम
वहीं पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह अजमेर की मुख्य दरगाह के आसपास ही ड्रग तस्करी का काम करते थे. आरोपियों ने यह भी बताया कि कई विदेशी पर्यटक और स्थानीय लोग जो नशे का सेवन करते थे. उन्हें वह एमडीएमए ड्रग्स व अन्य तरह के नशे आसानी से उपलब्ध करवाते थे. आने वाले समय में पुलिस की कई टीमें राजस्थान के कई शहरों में डेरा डाले हुए हैं. जल्द ही कुछ और बड़े आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सकता है.