इंदौर। लॉकडाउन के इस समय में जहां कई दिल दुखाने वाली घटनाएं सुनने को मिल रही हैं, तो वहीं प्रशासन द्वारा किए जा रहे कई ऐसे काम भी सामने आ रहे हैं, जिसको सुनने के बाद कोई भी उनकी सराहना किए बिना नहीं रह सकता है. वैसे तो पूरे दुनिया को वैश्विक महामारी ने जकड़ रखा है. लेकिन इसके बावजूद कोरोना योद्धा इस जंग में सबसे आगे हैं. वे जनता की सेवा के साथ-साथ उनकी इच्छाओं का भी पूरा ध्यान रखने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसी ही कुछ अनोखी तस्वीर इंदौर में देखने मिलीं है, जहां पुलिस प्रशासन ने चार साल की बच्ची का जन्मदिन मनाया.
इन दिनों लॉकडाउन के चलते घरों के अंदर मनाये जाने वाले जन्मदिन पुलिस की देख रेख में मन रहें हैं. बच्चे अपने जन्मदिन के लिए काफी उत्साहित रहते हैं, लेकिन माता-पिता लॉकडाउन में उनकी इस खुशी को पूरा करने में असमर्थ सा महसूस कर रहे हैं. वहीं इन खुशियों को दोगुना करने का काम इंदौर के विजय नगर पुलिस के जवानों ने किया.
थाना प्रभारी तहजीब काज़ी ने स्टॉफ के साथ चार साल की मासूम का घर के बाहर सड़क किनारे केक कटवाकर ना केवल जन्मदिन मनाया, साथ ही उसे मास्क और सैनिटाइजर भी गिफ्ट में दिए हैं. थाने की गाड़िया घर के बाहर देख, पुलिस की लाइट और सायरन की आवाज के बीच मासूम का यह जन्मदिन उसके लिए काफी यादगार रहा. इस तरह पुलिस ने ना सिर्फ ड्यूटी पूरी की, बल्कि परिवार को ख़ुशी का पल भी प्रदान किया है. बच्ची के पिता ने पुलिस अधिकारियों से बेटी का जन्मदिन मनाने का निवेदन किया था. जिसके बाद अधिकारियों ने थाना प्रभारी और स्टॉफ को इसके लिए भेजा था. बता दें मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज इंदौर में हैं, जिसके बाद इंदौर पहला हॉटस्पॉट जिला है.