इंदौर। जिले में अलग-अलग तरह से ठगी की वारदातें लगातार सामने आ रही है. इसी कड़ी में एक अनोखा मामला सामने आया है. इंदौर के राज्य साइबर सेल को एक पीड़िता ने शिकायत की कि उसके एटीएम कार्ड के जरिए लगातार ठगी हो रही थी.
राज्य साइबर सेल को एक पीड़िता ने शिकायत की थी कि उसके एटीएम के कार्ड से लगातार पेमेंट हो रहा है.शिकायत के आधार पर राज्य साइबर सेल ने मामले की तफ्तीश की. इस दौरान पुलिस को कई अहम सुराग मिले. पीड़िता के पोते ने ऑनलाइन गेम पब्जी खेलने के दौरान प्लेयर की ड्रेस कोड और गन को अपडेट करने के लिए दादी के एटीएम कार्ड को गेम के साथ अटैच कर लिया था.
एटीएम कार्ड के जरिए वह लगातार पब्जी गेम में होने वाले अपडेट में जो पैसा लगता है, वह एटीएम के जरिए पेमेंट कर रहा था. पोते द्वारा कई तरह से एक लाख 75 हजार रुपए की ठगी की वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है.फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.