ETV Bharat / state

Indore Crime News: पिस्टल के साथ युवक ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो, गिरफ्तार - MP News

Indore Crime News: इंदौर क्राइम ब्रांच ने सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ वीडियो शेयर करने के आरोप में युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

indore Crime News
indore Crime News
author img

By

Published : Feb 13, 2023, 6:55 PM IST

Updated : Feb 13, 2023, 9:09 PM IST

डीसीपी निमिष अग्रवाल

इंदौर: जिले की क्राइम ब्रांच लगातार सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो और वीडियो डालने वालों की धरपकड़ करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में पिछले दिनों इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक प्रभात रावल नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ वीडियो बनाकर उसे शेयर किया था. इस पर पुलिस ने सोशल मीडिया के आधार पर आरोपी को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया है और द्वारकापुरी पुलिस के हवाले किया है. पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है. बात करें तो इंदौर में पिछले कुछ दिनों में क्राइम ब्रांच ने तीन से चार आरोपियों को सोशल मीडिया पर वीडियो डालने के आरोप में गिरफ्तार किया है. डीसीपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि "हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो डालने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है". डीसीपी ने बताया कि आने वाले दिनों में ये कार्रवाई और तेज की जाएगी.

प्रेमिका ने संबंध तोड़े तो प्रेमी ने दिया जहर, चलते ऑटोरिक्शा में मारपीट के बाद की खुदकुशी की कोशिश, 2 साल से लिव इन में रह रही थी पीड़िता

चाकूबाजी को अंजाम देकर फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार: इंदौर की भंवरकुआं पुलिस को काफी लंबे समय के बाद सफलता हाथ लगी है. दरअसल, चाकूबाजी को अंजाम देकर फरार चल रहे आरोपी मोंटी उर्फ संदीप को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि आरोपी के द्वारा पिछले दिनों भवर कुआं थाना क्षेत्र के पालदा इलाके में चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया, तो वह पुलिस की कार्रवाई को देखते हुए फरार हो गया था. पिछले दिनों इंदौर पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी क्षेत्र में ही किसी से मुलाकात करने के लिए आया हुआ है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पकड़े गए आरोपी पर 2 से 3 अपराध पूर्व के भी दर्ज हैं. इस मामले पर थाना भवरकुआ के जांच अधिकारी आनंद राय ने बताया कि "चाकूबाजी करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है. साथ में जांच अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है".

थाना भवरकुआ के उपनिरीक्षक आनंद राय

डकैती की योजना बना रहे 5 बदमाश गिरफ्तार: इंदौर की भंवरकुआं थाना पुलिस ने बाग टांडा की गैंग को डकैती की योजना बनाते हुए हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए 5 आरोपियों में से 3 नाबालिक हैं. सभी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र के वरुण विक्ट्री कॉलोनी में दबिश के दौरान पांच कुख्यात बदमाशों की गैंग को पकड़ा है. भंवरकुआं पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि 5 व्यक्ति किसी घर में डकैती डालने की योजना बना रहे हैं और उनके पास धारदार हथियार भी है.

इंदौर में युवती की मौत के 2 दिन बाद दर्ज हुआ मामला, पड़ोसी पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप

सेल्समैन ने अपनी जीवन लीला की समाप्त: इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र के हुकुमचंद कॉलोनी में रहने वाले एक सेल्समैन ने आत्महत्या कर ली. वहीं, बताया जा रहा है कि सेल्समैन को नशे की लत पड़ चुकी थी जिसके कारण वह काफी परेशान रहता था. संभवत: इसी के चलते उसने इस तरह का कदम उठाया है. फिलहाल पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर जांच में जुटी हुई है.

डीसीपी निमिष अग्रवाल

इंदौर: जिले की क्राइम ब्रांच लगातार सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो और वीडियो डालने वालों की धरपकड़ करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में पिछले दिनों इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक प्रभात रावल नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ वीडियो बनाकर उसे शेयर किया था. इस पर पुलिस ने सोशल मीडिया के आधार पर आरोपी को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया है और द्वारकापुरी पुलिस के हवाले किया है. पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है. बात करें तो इंदौर में पिछले कुछ दिनों में क्राइम ब्रांच ने तीन से चार आरोपियों को सोशल मीडिया पर वीडियो डालने के आरोप में गिरफ्तार किया है. डीसीपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि "हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो डालने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है". डीसीपी ने बताया कि आने वाले दिनों में ये कार्रवाई और तेज की जाएगी.

प्रेमिका ने संबंध तोड़े तो प्रेमी ने दिया जहर, चलते ऑटोरिक्शा में मारपीट के बाद की खुदकुशी की कोशिश, 2 साल से लिव इन में रह रही थी पीड़िता

चाकूबाजी को अंजाम देकर फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार: इंदौर की भंवरकुआं पुलिस को काफी लंबे समय के बाद सफलता हाथ लगी है. दरअसल, चाकूबाजी को अंजाम देकर फरार चल रहे आरोपी मोंटी उर्फ संदीप को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि आरोपी के द्वारा पिछले दिनों भवर कुआं थाना क्षेत्र के पालदा इलाके में चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया, तो वह पुलिस की कार्रवाई को देखते हुए फरार हो गया था. पिछले दिनों इंदौर पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी क्षेत्र में ही किसी से मुलाकात करने के लिए आया हुआ है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पकड़े गए आरोपी पर 2 से 3 अपराध पूर्व के भी दर्ज हैं. इस मामले पर थाना भवरकुआ के जांच अधिकारी आनंद राय ने बताया कि "चाकूबाजी करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है. साथ में जांच अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है".

थाना भवरकुआ के उपनिरीक्षक आनंद राय

डकैती की योजना बना रहे 5 बदमाश गिरफ्तार: इंदौर की भंवरकुआं थाना पुलिस ने बाग टांडा की गैंग को डकैती की योजना बनाते हुए हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए 5 आरोपियों में से 3 नाबालिक हैं. सभी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र के वरुण विक्ट्री कॉलोनी में दबिश के दौरान पांच कुख्यात बदमाशों की गैंग को पकड़ा है. भंवरकुआं पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि 5 व्यक्ति किसी घर में डकैती डालने की योजना बना रहे हैं और उनके पास धारदार हथियार भी है.

इंदौर में युवती की मौत के 2 दिन बाद दर्ज हुआ मामला, पड़ोसी पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप

सेल्समैन ने अपनी जीवन लीला की समाप्त: इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र के हुकुमचंद कॉलोनी में रहने वाले एक सेल्समैन ने आत्महत्या कर ली. वहीं, बताया जा रहा है कि सेल्समैन को नशे की लत पड़ चुकी थी जिसके कारण वह काफी परेशान रहता था. संभवत: इसी के चलते उसने इस तरह का कदम उठाया है. फिलहाल पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर जांच में जुटी हुई है.

Last Updated : Feb 13, 2023, 9:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.