इंदौर। सतना की रहने वाली महिला की शादी पांच साल पहले मुंबई में रहने वाले अभिषेक निगम के साथ हुई थी. जहा पीड़ित महिला ने अपने ही पति के खिलाफ 377 की धारा में मामला दर्ज करवाया था. वहीं पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी पति की तलाश में जुटी हुई थी. एमजी रोड थाने की सब इंस्पेक्टर टीना शुक्ला ने बताया कि आरोपी पति अपनी पत्नी के साथ शादी के बाद से ही अप्राकृतिक कृत्य करता आ रहा था.
रिटायर्ड ITI कर्मचारी युवकों पर बनाता था अप्राकृतिक कृत्य करने का दबाव, 3 ने मिलकर की हत्या
लोकेशन जैसे ही मुंबई में मिली तो इंदौर पुलिस पहुंची : आरोपी से परेशान होकर महिला एमजी रोड थाना क्षेत्र में आकर रहने लग गई. मगर महिला का पति इंदौर आकर पीड़िता के साथ अप्राकृतिक कृत्य करता रहा. पुलिस ने सायबर टीम की मदद से आरोपी को फोन के आधार पर लगातार ट्रेस किया. मगर आरोपी विदेश चले जाने के कारण पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था. वहीं आरोपी अभिषेक की लोकेशन मुम्बई में जैसे ही आई तुरंत एमजी रोड थाने की सब इंस्पेक्टर टीना शुक्ला प्रधान आरक्षक योगेंद्र जोशी के साथ मुंबई पहुंची आरोपी को गिरफ्तार किया. उसे इंदौर की जिला न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया.