इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर की एक अदालत में पेशी के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का वीडियो बनाने वाली घटना को उजागर करने वाले वकील अनिल नायडू को सर तन से जुदा करने की धमकी दी गई थी. मामले की तहकीकात में जुटी सेंट्रल कोतवाली पुलिस के हाथ धमकी देने वाले आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज लगे हैं. जिनके आधार पर पुलिस अब आरोपी दोनों युवकों को जल्द धर-दबोचने का दावा कर रही है.
पठान फिल्म के खिलाफ किया था प्रदर्शन : मामला इंदौर कोर्ट में बजरंग दल कार्यकर्ताओं की पेशी से जुड़ा है. हालिया रिलीज फिल्म पठान का विरोध करने पर इन कार्यकर्ताओं को अदालत में पेश किया गया था. पेशी के दौरान एक युवती सोनू मंसूरी बजरंग दल के इन कार्यकर्ताओं का वीडियो बना रही थी. मौके पर मौजूद वकील अनिल नायडू को सोनू की यह हरकत संदिग्ध लगी तो उन्होंने पुलिस को जानकारी दी.
PFI जासूस युवती से पुलिस कर रही पूछताछ, बार-बार बयान बदल रही सोनू मंसूरी
महिला वकील के कहने पर बनाया वीडियो : पूछताछ में सोनू ने बताया कि उसे वीडियो बनाने के लिए महिला वकील नूरजहां ने कहा था. पुलिस के मुताबिक, सोनू वीडियो नूरजहां को देने वाली थी. नूरजहां इस वीडियो को पीएफआई को भेज देती. पीएफआई का नाम सामने आने के बाद पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू कर दी. उधर, सोने को पकड़ने वाले एडवोकेट अनिल नायडू जब घर से कोर्ट आ रहे थे तो उन्हें संजय सेतु के पास बाइक सवार दो युवकों ने उदयपुर की तर्ज पर सर तन से जुदा करने की धमकी दी.
जांच के दौरान सामने आए फुटेज : नायडू की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की. जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर दोनों आरोपियों के फुटेज सामने आए हैं. अब पुलिस मोटरसाइकिल के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर दोनों आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है. पुलिस फिलहाल मामले की सूत्रधार बताई जा रही नूरजहां को पकड़ने में भी कामयाब नहीं हो पाई है. नूरजहां की तलाश में उसके करीबियों के ठिकानों पर भी दबिश दी जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही वह पूरे मामले का खुलासा कर देगी.