ETV Bharat / state

Indore News: गुंडा भूमाफिया के खिलाफ शिकायत लेकर पुलिस कमिश्नर के पास पहुंचा पीड़ित परिवार, कहा- फर्जी तरीके से जमीन बेच रहे आरोपी - Madhya Pradesh News

गांधी नगर थाना क्षेत्र के बड़ा बांगड़दा में रहने वाला एक पीड़ित परिवार शुक्रवार को इंदौर पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचा और पुलिस कमिश्नर के पास कुख्यात भूमाफिया एवं गुंडे की शिकायत की. उन्होंने कहा कि 50 करोड़ की जमीन पर गुंडा भूमाफिया के साथ कब्जा करके फर्जी तरीक से उसे बेच रहे हैं.

Indore News
इंदौर में भू माफियाओं के खिलाफ शिकायत
author img

By

Published : Jun 30, 2023, 10:49 PM IST

इंदौर में भू माफियाओं के खिलाफ शिकायत

इंदौर। शहर में एक ओर पुलिस कुख्यात गुंडों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कर रही है तो वहीं दूसरी ओर कुख्यात गुंडे और विभिन्न भू माफियाओं के साथ मिलकर लोगों की जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे हैं. इसी कड़ी में गांधी नगर थाना क्षेत्र के बड़ा बांगड़दा में रहने वाला एक पीड़ित परिवार इंदौर पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचा और पुलिस कमिश्नर के पास कुख्यात भूमाफिया एवं गुंडे की शिकायत की.

फर्जी तरीके से जमीन बेच रहे कुख्यात भूमाफियाः इस मामले पर पीड़ित ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी बड़ा बांगड़दा में तकरीबन 50 करोड़ से अधिक की जमीन मौजूद है, लेकिन क्षेत्र में ही मौजूद कुख्यात भूमाफिया सुनील परिहार और कुख्यात गुंडे हेमंत यादव ने उनकी जमीन के फर्जी दस्तावेज बना लिए हैं और वह लगातार उनकी जमीन को फर्जी तरीके से बेच रहे हैं. वहीं, पिछले दिनों कुख्यात गुंडा और भूमाफिया अपने साथ तकरीबन 10 से 15 गुंडों के साथ जमीन पर पहुंचा और कब्जा करने के प्रयास शुरू किए. उसी दौरान पीड़ित परिवार ने उनके वीडियो बनाकर पुलिस को भी सूचना दे दी, लेकिन पुलिस ने कुख्यात गुंडे और भू माफिया के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके वीडियो भी पीड़ित परिवार के पास मौजूद है. वहीं, पीड़ित परिवार ने न्याय की आस में वरिष्ठ अधिकारियों को पूरे मामले की शिकायत की है तो वहीं वरिष्ठ अधिकारी इस पूरे मामले में किस तरह की कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं.

पीड़ित परिवार ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोपः वहीं, पीड़ित ने बताया कि आरोपी कुख्यात गुंडा हेमंत यादव पुलिस को साथ लेकर जमीन पर कब्जा करने पहुंचा था, लेकिन जब पीड़ित परिवार ने पुलिस के वीडियो बनाना शुरू किया तो पुलिस के साथ गुंडा भी वहां से फरार हो गया. वहीं, वीडियो में खुद थाना प्रभारी भी मौके पर नजर आ रहे हैं, जिसको लेकर परिवार पुलिस पर भी कई गंभीर आरोप लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें :-

गुंडे हेमंत यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तारः इस मामले में 10 दिन पहले गुंडे हेमंत यादव ने भू माफिया सुनील परिहार के साथ जमीन पर कब्जा करने पहुंचा था. लेकिन दोनों आरोपियों में गुंडे हेमंत यादव को अभी दो दिन पहले ही पुलिस ने कार्रवाई कर जेल भेजा है. बताया जा रहा है कि आरोपी कुख्यात गुंडा हेमंत यादव के जेल भेजने के बाद यह संभावना जताई जा रही है कि आरोपियों पर पुलिस जल्द ही सख्त कार्रवाई करेगी.

इंदौर में भू माफियाओं के खिलाफ शिकायत

इंदौर। शहर में एक ओर पुलिस कुख्यात गुंडों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कर रही है तो वहीं दूसरी ओर कुख्यात गुंडे और विभिन्न भू माफियाओं के साथ मिलकर लोगों की जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे हैं. इसी कड़ी में गांधी नगर थाना क्षेत्र के बड़ा बांगड़दा में रहने वाला एक पीड़ित परिवार इंदौर पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचा और पुलिस कमिश्नर के पास कुख्यात भूमाफिया एवं गुंडे की शिकायत की.

फर्जी तरीके से जमीन बेच रहे कुख्यात भूमाफियाः इस मामले पर पीड़ित ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी बड़ा बांगड़दा में तकरीबन 50 करोड़ से अधिक की जमीन मौजूद है, लेकिन क्षेत्र में ही मौजूद कुख्यात भूमाफिया सुनील परिहार और कुख्यात गुंडे हेमंत यादव ने उनकी जमीन के फर्जी दस्तावेज बना लिए हैं और वह लगातार उनकी जमीन को फर्जी तरीके से बेच रहे हैं. वहीं, पिछले दिनों कुख्यात गुंडा और भूमाफिया अपने साथ तकरीबन 10 से 15 गुंडों के साथ जमीन पर पहुंचा और कब्जा करने के प्रयास शुरू किए. उसी दौरान पीड़ित परिवार ने उनके वीडियो बनाकर पुलिस को भी सूचना दे दी, लेकिन पुलिस ने कुख्यात गुंडे और भू माफिया के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके वीडियो भी पीड़ित परिवार के पास मौजूद है. वहीं, पीड़ित परिवार ने न्याय की आस में वरिष्ठ अधिकारियों को पूरे मामले की शिकायत की है तो वहीं वरिष्ठ अधिकारी इस पूरे मामले में किस तरह की कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं.

पीड़ित परिवार ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोपः वहीं, पीड़ित ने बताया कि आरोपी कुख्यात गुंडा हेमंत यादव पुलिस को साथ लेकर जमीन पर कब्जा करने पहुंचा था, लेकिन जब पीड़ित परिवार ने पुलिस के वीडियो बनाना शुरू किया तो पुलिस के साथ गुंडा भी वहां से फरार हो गया. वहीं, वीडियो में खुद थाना प्रभारी भी मौके पर नजर आ रहे हैं, जिसको लेकर परिवार पुलिस पर भी कई गंभीर आरोप लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें :-

गुंडे हेमंत यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तारः इस मामले में 10 दिन पहले गुंडे हेमंत यादव ने भू माफिया सुनील परिहार के साथ जमीन पर कब्जा करने पहुंचा था. लेकिन दोनों आरोपियों में गुंडे हेमंत यादव को अभी दो दिन पहले ही पुलिस ने कार्रवाई कर जेल भेजा है. बताया जा रहा है कि आरोपी कुख्यात गुंडा हेमंत यादव के जेल भेजने के बाद यह संभावना जताई जा रही है कि आरोपियों पर पुलिस जल्द ही सख्त कार्रवाई करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.