इंदौर। अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक दंपती को बदमाशों ने निशाना बनाया और उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया, लेकिन इसी दौरान दंपती ने बदमाशों को राहगीरों की मदद से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, लेकिन पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों पर उचित कार्रवाई नहीं की और कुछ ही घंटों में छोड़ दिया था. इस पूरे मामले की शिकायत लेकर पीड़िता पुलिस जनसुनवाई में पहुंची और पूरे मामले की पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत की.
ये है मामलाः चाणक्यपुरी ब्रिज से दंपती अपने घर की ओर जा रहे थे, तभी ब्रिज के ऊपर से 3 बाइक सवार आए. उन्होंने दंपती को रोका महिला के गले से मंगलसूत्र लूटने की कोशिश की थी, जिसमें आरोपी सफल नहीं हो पाए और दंपती ने रहगीरों की मदद से लुटेरों का पीछा कर एक आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था. मगर अन्नपूर्णा पुलिस ने रात में ही आरोपी को बिना जांच किए छोड़ दिया था. वहीं, फरियादी रुपाली सार्थक सोनी ने बताया कि, ''चाणक्यपुरी ब्रिज आते समय 2 लोग हमारे पीछे आए और हाथापाई करते हुए मंगलसूत्र खींचने की कोशिश की जब हम उन्हें पकड़ने गए तो बाकी के लोग भाग गए थे और एक व्यक्ति को पकड़कर थाने ले गए थे. पुलिस ने स्नैचिंग की धाराओं में मामला दर्ज नहीं किया.'' इस मामले की शिकायत को लेकर महिला मंगलवार को पुलिस जनसुनवाई में पहुंची.
CCTV फुटेज के आधार पर होगी कार्रवाईः वहीं, जनसुनवाई में पुलिस अधिकारी ने पूरे मामले को सुनने के बाद थाना प्रभारी से बात कर जांच के आदेश दिए हैं. इसके बाद पूरे मामले की जांच एसीपी बीपीएस परिहार कर रहे हैं. इस मामले को लेकर एसीपी बीपीएस परिहार ने कहा, ''पीड़िता ने पुलिस जनसुनवाई में वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत की है.'' उन्होंने कहा कि, ''महिला की शिकायत के आधार पर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाएंगे. उसके आधार पर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.''
कारोबारी से लूट करने वाले अरेस्टः संयोगितागंज थाना क्षेत्र के नौलखा चौराहे के पास दाल मिल व्यापारी के अकाउंटेंट बैंक में पैसे डिपॉजिट करने जा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार 3 बदमाशों ने 2 लाख 10 हजार रुपये से भरे बैग को छीन कर फरार हो गए थे. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर मुख्य आरोपी चेतन को गिरफ्तार किया है. वहीं पूछताछ में आरोपी ने अपने अन्य साथियों का नाम भी बताया जिसमें आशु अहिरवार और आशु सोनी के तौर पर पहचान हुई है. फिलहाल एक आरोपी पूर्व में ही जेल में बंद है. वहीं, अन्य आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है. इस मामले में थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि, ''लूट करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें :- |
शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषणः पलासिया थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने साथ में ही रहने वाले एक युवक के खिलाफ रेप, जान से मारने की धमकी और पीड़िता से रुपये लेने का सनसनीखेज मामला पुलिस ने दर्ज करवाया है. वहीं पीड़िता युवक के साथ 5 सालों तक साथ में रही. इस दौरान युवक ने शादी का आश्वासन देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन इसी दौरान ही युवक शादी करने से इनकार कर दिया. साथ में युवक ने पीड़िता से 64 हजार रुपये नकद भी ले लिए है. इस पूरे मामले पर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर युवक के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. इस मामले में जांच अधिकारी एएस सोलंकी ने बताया, ''पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है.